संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार कर रखा है. 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन और लखीमपुर खीरी मामले में SIT रिपोर्ट को लेकर विपक्षी सांसदों ने आज सरकार को घेरा. लखीमपुर मामले में विपक्ष, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहा है. अजय मिश्रा लखीमपुर मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता हैं. अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग के साथ विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित करनी पड़ी. विपक्ष इस मामले को लेकर बहस की मांग कर रहा है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में कहा, 'स्पष्ट हो गया है कि यह साजिश है. हम मंत्री (अजय मिश्रा टेनी) का इस्तीफा चाहते हैं लेकिन पीएम तैयार नहीं हैं. हम इस मामले में सरकार का दबाव बनाते रहेंगे. जिस तरह दबाव बढ़ाने की वजह से तीनों कानून वापस किए गए, गृह राज्य मंत्री को भी इस्तीफा देना होगा. यह कहना गलत है कि मामला कोर्ट में है इसलिए संसद में चर्चा नहीं हो सकती.'वहीं सरकार की ओर से बचाव में कहा गया कि लखीमपुर खीरी केस अभी न्यायिक मामला है, ऐसे में संसद में इसपर चर्चा कराने का सवाल ही नहीं है.
Latest Updates on Parliament Winter Session 2021 :
लखीमपुर खीरी मामले में SIT रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में कहा, 'स्पष्ट हो गया है कि यह साजिश है. हम मंत्री (अजय मिश्रा टेनी) का इस्तीफा चाहते हैं लेकिन पीएम तैयार नहीं हैं. हम इस मामले में सरकार का दबाव बनाते रहेंगे. जिस तरह दबाव बढ़ाने की वजह से तीनों कानून वापस किए गए, गृह राज्य मंत्री को भी इस्तीफा देना होगा. यह कहना गलत है कि मामला कोर्ट में है इसलिए संसद में चर्चा नहीं हो सकती.'