पश्चिमी नेपाल के धनगढी में Gen Z युवाओं और CPN-UML कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें कई युवा घायल हुए. Gen Z प्रदर्शनकारियों ने CPN-UML पोलितब्यूरो सदस्य महेश बस्नेत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और नारे लगाए. धनगढी एयरपोर्ट पहुंचते ही तनावपूर्ण स्थिति पैदा हुई, पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में लेने के लिए हस्तक्षेप किया.