Parliament Budget session LIVE: संसद के बजट सत्र के दौरान बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी पर एक भी शब्द नहीं था. रोजगार को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि देश का युवा रोजगार मांग रहा है. आपकी सरकार रोजगार देने में असमर्थ है. पिछले साल 3 करोड़ युवाओं ने रोजगार खो दिए. 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस के दौरान संसद में कहा कि अब दो अलग-अलग भारत हैं, एक अमीरों के लिए और दूसरा गरीबों के लिए. उन्होंने कहा, "दोनों के बीच की खाई चौड़ी हो रही है." गांधी ने इस खाई को कम करने का सुझाव दिया है.
संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा. इसके बाद विभिन्न विभागों के बजटीय आवंटन पर विचार के लिये अवकाश रहेगा. बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से आरंभ होगा, जो आठ अप्रैल तक चलेगा.
Updates of Budget session 2022
समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव ने राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान भाषा पर कोई नियंत्रण नहीं है. गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.चित्रकूट में गृहमंत्री ने कहा -- अखिलेश यादव जितना भी जोर लगा ले मंदिर को नहीं रोक सकते. कौन मंदिर को रोक रहा है? यह लोग तो मंदिर के चंदे में चोरी कर रहे हैं.अखिलेश की सरकार आएगी तो मंदिर जल्दी बन जाएगा, अच्छा बन जाएगा.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने बेरोजगारी के मसले पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि आज हर साल दो करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार हो रहे हैं.सरकार ने वादा किया था हर साल दो करोड़ रोजगार देगी.कल बजट में कहा गया कि PLI Scheme के तहत अगले 5 साल में 6-lakh रोजगार के अवसर पैदा होंगे. सरकार ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा कर युवाओं को क्यों गुमराह किया? आज देश में 60% MSME यूनिट बंद पड़े हैं.
राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में बहस प्रारंभ हो गई है. उत्तर प्रदेश से बीजेपी सांसद गीता उर्फ चंद्रप्रभा ने बहस की शुरुआत की .