1 hour ago
नई दिल्ली:

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति का अभिभाषण हमेशा एक ही किस्म का सुना है. इनके द्वारा किए गए कामों की एक ही सूची है. इस सरकार ने लगभग 50-100 काम ही किए होंगे. मुझे लगता है कि राष्ट्रपति का अभिभाषण ऐसा नहीं होना चाहिए था जैसा दिया गया है. लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि हम बेरोजगारी की समस्या को सुलझा नहीं पाए हैं, ना तो संप्रग सरकार बेरोजगारी को लेकर युवाओं को कोई मार्ग दिखा पाई और ना ही मौजूदा सरकार कुछ कर पाई. मेरी इस बात से प्रधानमंत्री भी सहमत होंगे.

 बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आप पर साधा निशाना

लोकसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हो गई है. इस दौरान उन्होंने आप पर जमकर निशाना साधा और कहा पीएम मोदी ने 'जहां झुग्गी, वहीं मकान' बनाने की योजना की है. एक तरफ मोदी जी ने 'जहां झुग्गी, वहीं मकान' बनाने की व्यवस्था की, दूसरी तरफ केजरीवाल अपने लिए शीशमहल बनाते हैं. दिल्ली सरकार ने कई योजनाओं को लागू नहीं होने दिया.

महाकुंभ हादसे पर विपक्षी सांसदों का हंगामा

लोकसभा की कार्यवाही आज हंगामे के साथ शुरू हुई. महाकुंभ हादसे को लेकर विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया और चर्चा की मांग की. विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सामने पहुंच गए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामा करने वाले सांसदों से कहा कि क्या जनता ने आपको हंगामे के लिए चुना है,अगर सदन चलाना चाहते हैं तो अपनी सीट पर बैठ जाएं.

लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी. दक्षिण दिल्ली के बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे. जबकि राज्यसभा बीजेपी सांसद किरण चौधरी धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत करेंगी. नीरज शेखर प्रस्ताव का समर्थन करेंगे. इसके अलावा संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर बनी जेपीसी की रिपोर्ट पेश करेंगे. इस रिपोर्ट में विधेयक के विभिन्न पहलुओं पर विचार और साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं. इस रिपोर्ट को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पेश किया जाएगा.

बता दें राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ  31 जनवरी को बजट सत्र शुरू हुआ था. सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था. दूसरे दिन यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया था.

Parliament Budget Session Live:

Feb 03, 2025 15:09 (IST)

अचानक लगभग 70 लाख नए मतदाता आ गए: राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की मतदाता आबादी महाराष्ट्र की मतदाता सूची में जुड़ गई, यानी हिमाचल प्रदेश की पूरी आबादी महाराष्ट्र की मतदाता सूची में जुड़ गई. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच अचानक लगभग 70 लाख नए मतदाता आ गए..."

Feb 03, 2025 15:03 (IST)

हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारी बैंकिंग प्रणाली पर 2-3 कंपनियों द्वारा कब्जा न किया जाए: राहुल

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "यह समझना महत्वपूर्ण है कि AI अपने आप में बिल्कुल निरर्थक है क्योंकि AI डेटा के ऊपर काम करता है. डेटा के बिना AI का कोई मतलब नहीं है. चीन पिछले 10 सालों से बैटरी, रोबोट, मोटर, ऑप्टिक्स पर काम कर रहा है और हम पीछे हैं... हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारी बैंकिंग प्रणाली पर 2-3 कंपनियों द्वारा कब्जा न किया जाए, जो मूल रूप से आपको उत्पादन प्रणाली बनाने की अनुमति नहीं देती हैं. लेकिन हमारी बैंकिंग प्रणाली छोटे और मध्यम व्यवसायों और लाखों उद्यमियों के लिए खुली, गतिशील और सुलभ है..." 

Feb 03, 2025 14:58 (IST)

हमने तेलंगाना में जातिगत सर्वेक्षण कराया है; हमने पाया कि राज्य की लगभग 90 प्रतिशत आबादी दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की है: राहुल गांधी

Feb 03, 2025 14:52 (IST)

आप मनगढ़ंत कहानी बनकर बोल रहे हैं: राहुल गांधी पर बरसे किरेन रिजिजू

राहुल गांधी के चीन में दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि  बॉर्डर इश्यू पर आप इस तरह कहानी बनकर कुछ भी कैसे बोल सकते हैं. आप मनगढ़ंत कहानी बनकर बोल रहे हैं. यह बहुत ही गंभीर मामला है.

Feb 03, 2025 14:50 (IST)

UPA और NDA सरकार ने इस देश के युवाओं को रोजगार के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया: राहुल

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, हम तेजी से बढ़े हैं. एक सार्वभौमिक समस्या जो हम झेल रहे हैं वह है कि हम अभी तक बेरोजगारी की समस्या से निपटने में सक्षम नहीं हैं. आज तक UPA और NDA सरकार ने इस देश के युवाओं को रोजगार के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है."

Feb 03, 2025 14:48 (IST)

राहुल गांधी ने कहा कि हम एक देश के रूप में उत्पादन को व्यवस्थित करने में विफल रहे और इसे चीनियों को सौंप दिया

Advertisement
Feb 03, 2025 14:43 (IST)

हमने उत्पादन के संगठन को चीन को सौंप दिया: राहुल

राहुल गांधी लोकसभा में दिए अपने भाषण में कहा कि हम एक देश के तौर पर उत्पादन को व्यवस्थित करने में विफल रहे हैं. हमने उत्पादन के संगठन को चीन को सौंप दिया है. यह फ़ोन भारत में नहीं बना है. इसे सिर्फ़ भारत में ही असेंबल किया जाता है. इसके सभी घटक चीन में बने हैं. जब भी हम फ़ोन इस्तेमाल करते हैं या बांग्लादेशी शर्ट पहनते हैं, तो हम उन्हें टैक्स देते हैं.

Feb 03, 2025 14:42 (IST)

60 साल में सबसे कम उत्पादन हुआ है: राहुल गांधी

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज लोकसभा में कहा कि 60 साल में भारत में सबसे कम उत्पादन हुआ है.

Advertisement
Feb 03, 2025 14:40 (IST)

मेक इन इंडिया फेल हुआ: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि मेक इन इंडिया फेल हुआ है,

Feb 03, 2025 14:38 (IST)

लीडर ऑफ अपोजिशन सीरियस होना चाहिए : किरण रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के एक बयान में कहा कि देश के मामले में तो एक सीरियस होना चाहिए, लीडर ऑफ अपोजिशन को 

Advertisement
Feb 03, 2025 14:35 (IST)

महाकुंभ में हुई घटना की जांच से साजिश की बू आ रही: रविशंकर प्रसाद

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महाकुंभ में हुई घटना की जांच चल रही है. जांच से साजिश की बू आ रही है. जब पूरी जांच हो जाएगी तो घटना के पीछे जो लोग थे, उन्हें शर्म से सिर झुकाना पड़ेगा..."

Feb 03, 2025 14:30 (IST)

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण पिछले कुछ सालों में दिए गए अभिभाषणों की तरह ही था.

Advertisement
Feb 03, 2025 14:29 (IST)

हमने अभी तक सिर्फ कंजप्शन पर ही फोकस किया: राहुल गांधी

लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि भारत को पूरी तरह से प्रोडक्शन पर फोकस करना चाहिए. हमने अभी तक सिर्फ कंजप्शन पर ही फोकस किया. राहुल ने मोबाइल सदन में दिखाते हुए कहा कि ये मेड इन इंडिया नहीं है. चीन के बनाए पुर्जों का मोबाइल चला रहे हैं, चीन की बनाई टीशर्ट पहन रहे और बांग्लादेश के स्निकर्स पहन रहे. चीन और बांग्लादेश को टैक्स दे रहे हैं.

Feb 03, 2025 14:25 (IST)

पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम लॉन्च किया, लेकिन ये फेल हो गया: राहुल गांधी

लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम लॉन्च किया, लेकिन ये फेल हो गया, क्योंकि मैन्यूफेक्चरिंग के मामले में देश पिछड़ गया. मैं ये नहीं कह रहा कि पीएम इसके लिए दोषी है. उन्होंने कोशिश की, लेकिन ये कार्यक्रम फेल हो गया. 

Feb 03, 2025 14:23 (IST)

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंचे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंच गए हैं.

Feb 03, 2025 14:09 (IST)

गजनवी, गौरी और अंग्रेजों की तरह आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को बेदर्दी से लूटा है: भाजपा सांसद

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सोमवार को दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार पर देश की राजधानी को विदेशी लुटेरों महमूद गजनवी, मोहम्मद गौरी, तैमूर लंग, अहमद शाह अब्दाली, नादिर शाह और अंग्रेज शासकों की तरह लूटने का आरोप लगाया.

बिधूड़ी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा गत 31 जनवरी को संसद के संयुक्त सत्र में दिए गए अभिभाषण के लिए उनके प्रति लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते हुए अपने लगभग पूरे भाषण में आम आदमी पार्टी, उसके नेताओं और दिल्ली में पार्टी की सरकार पर निशाना साधा.

Feb 03, 2025 13:15 (IST)

सरकार की जवाबदेही: महाकुंभ भगदड़ पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने महाकुंभ भगदड़ मामले पर कहा, "लोकसभा में सभी विपक्षी दलों की एक ही मांग थी कि महाकुंभ में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उसके लिए सरकार की जवाबदेही है. आज हमने महाकुंभ को लेकर एक विशेष चर्चा की मांग रखी लेकिन सरकार द्वारा हमारी मांगों पर बुलडोजर चला दिया गया. 

Feb 03, 2025 13:13 (IST)

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने उठाया मनरेगा का मुद्दा, लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने सोमवार को लोकसभा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। उन्होंने तमिलनाडु में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत 1,056 करोड़ रुपये की बकाया मजदूरी राशि जारी न करने पर चर्चा के लिए ये नोटिस दिया है.

Feb 03, 2025 13:12 (IST)

"इस देश में अभी सबसे बड़ा मुद्दा है महाकुंभ भगदड़ की घटना है: सपा सांसद जया बच्चन

सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, "इस देश में अभी सबसे बड़ा मुद्दा है महाकुंभ भगदड़ की घटना है. उन्हें मृतकों की सही संख्या बतानी चाहिए और जनता को सफाई देनी चाहिए...उन्होंने झूठ बोला. व्यवस्थाएं आम आदमी के लिए नहीं बल्कि VIP के लिए था.."

Feb 03, 2025 12:36 (IST)

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता है पीएम मोदी:सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी

लोकसभा में सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं.

Feb 03, 2025 12:34 (IST)

जन औषधि केंद्र से दिल्लीवासियों को हो रहा है काफी लाभ: सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी

लोकसभा में बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्लीवासिओं को जन औषधि केंद्र से काफी लाभ हो रहा है.

Feb 03, 2025 12:31 (IST)

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू

लोकसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हो गई है. प्रश्नकाल पूरा होनेके बाद बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने चर्चा शुरुआत की

Feb 03, 2025 12:08 (IST)

गंभीर लापरवाही: महाकुंभ भगदड़ पर सपा सांसद

महाकुंभ भगदड़ घटना पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "जो प्रशासनिक लापरवाही हुई..जिसकी वजह से ये घटना घटी. जो वहां पर उपस्थित थे उन लोगों का कहना है कि हजारों लोगों की मौत हुई है...गंभीर लापरवाही लेकिन अभी तक किसी अधिकारी के खिलाफ या किसी के भी खिलाफ कोई कार्रवाई.

Feb 03, 2025 12:07 (IST)

राज्यसभा: विपक्षी दलों के सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया

प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ के मुद्दे पर राज्यसभा में सभी विपक्षी दलों के सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया.

Feb 03, 2025 12:02 (IST)

आपकी भी जिम्मेदारी की प्रश्नकाल चले: लोकसभा अध्यक्ष

लोकसभा अध्यक्ष ने लोकसभा में विपक्षी सांसदों से कहा कि आपकी भी जिम्मेदारी की प्रश्नकाल चले. 

Feb 03, 2025 11:58 (IST)

लोकसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी

महाकुंभ भगदड़ मामले को लेकर लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Feb 03, 2025 11:49 (IST)

जनता ने अगर नारेबाजी के लिए भेजा है तो यही करिये या सदन चलाइए: लोकसभा अध्यक्ष

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को सदन में नारेबाजी करने वाले विपक्षी दलों के सदस्यों से कहा कि यदि जनता ने उन्हें नारे लगाने के लिए भेजा है जो यही काम करें या फिर कार्यवाही चलने दें. बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही विपक्षी सदस्य महाकुंभ में मची भगदड़ की घटना पर सरकार से जवाब की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे.

Feb 03, 2025 11:41 (IST)

टेबल तोड़ने के लिए नहीं भेजा आपको: विपक्षी सांसदों पर बरसे लोकसभा अध्यक्ष

लोकसभा में लगातार विपक्ष का हंगामा जारी है. विपक्षी सांसदों के हंगामों पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आपको टेबल तोड़ने के लिए नहीं भेजा है.

Feb 03, 2025 11:41 (IST)

टेबल तोड़ने के लिए नहीं भेजा आपको: विपक्षी सांसदों पर बरसे लोकसभा अध्यक्ष

लोकसभा में लगातार विपक्ष का हंगामा जारी है. विपक्षी सांसदों के हंगामों पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आपको टेबल तोड़ने के लिए नहीं भेजा है.

Feb 03, 2025 11:39 (IST)

ये लोग महाकुंभ में किसी घटना के होने का इंतजार कर रहे थे: अखिलेश यादव पर बीजेपी का निशाना

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी सांसद और यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा, "ये लोग महाकुंभ में किसी घटना के होने का इंतजार कर रहे थे ताकि उस पर राजनीति कर सकें....

Feb 03, 2025 11:37 (IST)

मैं 10 सवाल उठाना चाहता हूं लेकिन...: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि, "मैं 10 सवाल उठाना चाहता हूं लेकिन विपक्ष मुझे ऐसा करने नहीं दे रहा है. मैं गांधी परिवार और जॉर्ज सोरोस के बीच संबंधों को उजागर करूंगा.जॉर्ज सोरोस के बेटे की बांग्लादेश के सीईओ मोहम्मद यूनुस के साथ एक तस्वीर प्रकाशित हुई है और उनका बेटा 4 दिनों तक बांग्लादेश में रहा. बांग्लादेश को बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत में लाने और हमारे देश को विभाजित करने का केंद्र बना दिया गया है, मैं इसका पर्दाफाश करने जा रहा हूं.

Feb 03, 2025 11:21 (IST)

Parliament Budget Session Live: सदन की कार्यवाही रोकना सही नहीं: रीजीजू

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने विपक्ष के हंगामे पर कहा कि सदन की कार्यवाही रोकना सही नहीं है. 

Feb 03, 2025 11:18 (IST)

महाकुंभ हादसे को लेकर लोकसभा में हंगामा

Feb 03, 2025 11:14 (IST)

संसद की कार्यवाही रोकना ठीक नहीं-रिरिजू

महाकुंभ में भगदड़ को लेकर संसद में चर्चा की विपक्ष की मांग पर केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि संसद की कार्यवाही रोकना ठीक नहीं.

Feb 03, 2025 11:08 (IST)

लोकसभा में जमकर हंगामा

लोकसभा में आज विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. महाकुंभ हादसे को लेकर विपक्षी सांसद स्पीकर के सामने पहुंच गए.

Feb 03, 2025 11:04 (IST)

विपक्षी सांसदों का लोकसभा में हंगामा

महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर विपक्ष सांसदों ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया.

Feb 03, 2025 11:00 (IST)

वक्फ बिल के 14 बदलाव क्या हैं, क्या है आगे का रास्ता, संसद में आज पेश होगा विधेयक; यहां जानिए सबकुछ

ए विधेयक में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन, संचालन और निगरानी के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुधार प्रस्तावित किए गए हैं. इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के उपयोग में सुधार लाना है.

Feb 03, 2025 10:25 (IST)

राज्यसभा में सांसद किरण चौधरी धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस करेंगी शुरू

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश होगा. बीजेपी सांसद किरण चौधरी धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत करेंगी. नीरज शेखर प्रस्ताव का समर्थन करेंगे.

Feb 03, 2025 10:23 (IST)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आनंद की स्थापना के लिए एक विधेयक पेश करेंगे. जिसे “त्रिभुवन” सहकारी विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाएगा. इसे राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया जाएगा, ताकि सहकारी क्षेत्र में तकनीकी और प्रबंधन शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके.

Feb 03, 2025 10:14 (IST)

रामवीर सिंह बिधूड़ी राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे

दक्षिण दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे.