हर एथलीट देश का गौरव... : पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय दल को दी शुभकामनाएं

पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 एथलीट ओलंपिक के 16 खेलों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय एथलीटों से मुलाकात की थी.
नई दिल्ली:

पेरिस ओलिंपिक 2024 का ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो गई है. पेरिस की सीन नदी की लहरों पर 206 देशों के 6500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने नाव के सहारे 6 KM लंबी परेड ऑफ नेशंस में हिस्सा लिया. पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 एथलीट ओलंपिक के 16 खेलों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं. पीएम ने लिखा, "पेरिस ओलंपिक शुरू हो रहा है. इसमें भाग ले रहे भारतीय दल को मेरी शुभकामनाएं. हर एथलीट भारत का गौरव है. मैं सभी एथलीट के पेरिस ओलंपिक में चमकने की कामना करता हूं. आप सभी खेल भावना की सच्ची भावना को मूर्त रूप दें. अपने असाधारण प्रदर्शन से हमें प्रेरित करें."

Paris Olympic 2024: ओलंपिक के इतिहास में पहली बार दिखेगी जेंडर इक्वलिटी, इससे पहले कभी नहीं हुआ ऐसा

26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा ओलंपिक गेम्स
पेरिस ओलंपिक गेम्स 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा. इसमें कुल 206 देश और एसोसिएशन के 10,500 एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं. परेड में भारतीय दल का नंबर 84 है.

Paris Olympics 2024: जानें कब और कहां देखें पेरिस ओलंपिक की लाइव सेरेमनी, यहां जाने पूरी डिटेल

पीवी सिंधु और शरथ कमल भारत के ध्वजवाहक
पेरिस ओलंपिक में शटलर पीवी सिंधु और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल भारत के ध्वजवाहक रहे. इनके पीछे देश के 115 खिलाड़ियों ने परेड की. 

Paris Olympic 2024: "पदक के लिए..." रोहन बोपन्ना ने पेरिस में मेडल जीतने को लेकर दिया बड़ा बयान

खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को दी बधाई
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी एक्स पर खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने लिखा, "समय करीब आ रहा है. पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल विश्व मंच पर अपनी ताकत दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं!" 

Advertisement

मल्लिकार्जुन खरगे ने भी किया ट्वीट
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं.  उन्होंने X पर लिखा, "कांग्रेस की ओर से मैं देश के साथ मिलकर हमारे अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली भारतीय एथलीटों को पेरिस ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं देता हूं. आपकी लगन, दृढ़ता और जुनून ने आपको इस वैश्विक मंच पर पहुंचाया है. अपने प्रदर्शन से भारत को गौरवान्वित करें, और आपकी आत्मा तिरंगे की तरह ऊंची उड़ान भरें..."

Featured Video Of The Day
Samarth: 'समर्थ दिव्यांगों को सशक्त बनाएगा': Union Minister Dr Mansukh Mandaviya