"AAP ने खेल बिगाड़ दिया,जैसे कि..."; गुजरात में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर बोले पी चिदंबरम

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने गुजरात में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर कहा कि आदमी पार्टी (आप) ने खेल बिगाड़ दिया, जैसा कि उन्होंने पहले गोवा और उत्तराखंड में भी किया था.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
गुजरात में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर बोले पी चिदंबरम
नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम का मानना है कि कांग्रेस ही वह ‘ध्रुव' बनने की सर्वश्रेष्ठ स्थिति में है, जिसके इर्द-गिर्द 2024 के आम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विरोधी मोर्चा गठित किया जा सकता है.चिदंबरम ने साथ ही कहा कि यदि हरियाणा और पंजाब को छोड़ दिया जाए तो दिल्ली के बाहर आम आदमी आदमी (आप) की कोई खास लोकप्रियता नहीं है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने रविवार को कहा कि कांग्रेस को गुजरात में मिली हार से सबक लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि कड़े मुकाबले वाले चुनावों में ‘‘साइलेंट'' (खामोशी से) चुनाव प्रचार जैसी कोई चीज नहीं होती है. कांग्रेस नेता ने ‘पीटीआई-भाषा' से एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा कि ‘आप' ने गुजरात में उसी तरह खेल बिगाड़ा, जैसा उसने गोवा और उत्तराखंड में किया था. उन्होंने गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभाओं तथा दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के हालिया चुनावों के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात पर चिंतन करना चाहिए कि भाजपा इन तीनों में सत्ता पर काबिज थी, लेकिन उसे दो में हार झेलनी पड़ी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘यह भाजपा के लिए बड़ा झटका है. गुजरात में जीत महत्वपूर्ण है, लेकिन इससे यह सच्चाई नहीं छिप सकती कि सत्ता पर काबिज भाजपा को हिमाचल प्रदेश और एमसीडी में निर्णायक हार झेलनी पड़ी.''उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस और एमसीडी में ‘आप' ने बड़े अंतर से जीत हासिल की.चिदंबरम ने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश में मतों का समग्र अंतर कम हो सकता है, लेकिन राज्य में यह चुनाव राष्ट्रपति चुनाव की शैली में नहीं था. यह निर्वाचन क्षेत्र-वार चुनाव था और हमें प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में अंतर को देखना होगा.'' प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल में कांग्रेस और भाजपा को मिले मतों के बीच एक प्रतिशत से भी कम के अंतर का जिक्र किया था. इस बारे में पूछे जाने पर चिदंबरम ने कहा, ‘‘कांग्रेस द्वारा जीते गए 40 निर्वाचन क्षेत्रों में से कई में जीत का अंतर बहुत था. निर्वाचन क्षेत्र-वार चुनाव में राज्य-व्यापी अंतर को देखना अनुचित तरीका है.''गुजरात में कांग्रेस की हार और राज्य में ज्यादा जोर-शोर से प्रचार नहीं किए जाने के बारे में पूछे जाने पर चिदंबरम ने कहा कि यदि राज्य में इस प्रकार की किसी रणनीति का पालन किया गया था, तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी समझ में कांग्रेस को गुजरात में कोई खास अपेक्षा नहीं थी. मेरा मानना है कि पार्टी को हर चुनाव में सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहिए और युद्ध के मैदान में हर उपलब्ध संसाधन- मानव, सामग्री एवं डिजिटल-को तैनात करना चाहिए.''चिदंबरम ने कहा कि गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पूरे देश में कांग्रेस के पास उपलब्ध सर्वोत्तम मानव संसाधनों को जुटाना चाहिए और उन्हें अभियान में लगाना चाहिए.उन्होंने कहा, ‘‘मेरा यह भी मानना है कि कड़े मुकाबले वाले चुनाव में खामोशी से चुनाव प्रचार करने जैसी कोई चीज नहीं होती. गुजरात चुनाव में मिली हार से सबक सीखे जाने की आवश्यकता है.''यह पूछे जाने पर कि एमसीडी चुनाव जीतने और गुजरात में करीब 13 प्रतिशत मत हासिल करने के बाद क्या ‘आप' विपक्षी ब्लॉक में कांग्रेस के नेतृत्व के लिए चुनौती पैदा करती है, चिदंबरम ने कहा कि एमसीडी चुनाव में आप की जीत आश्चर्यजनक नहीं है क्योंकि वह दिल्ली में सत्तारूढ़ है. उन्होंने कहा कि भाजपा 15 साल से एमसीडी में सत्ता में थी और उसके खिलाफ सत्ता विरोधी लहर थी तथा कांग्रेस गंभीर दावेदार नहीं थी.

Advertisement

चिदंबरम ने कहा, ‘‘बहरहाल, आप ने गुजरात में भी गोवा और उत्तराखंड की तरह खेल बिगाड़ने का काम किया. आप ने गुजरात की 33 सीट पर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया.'' उन्होंने कहा, ‘‘यदि हरियाणा और पंजाब को छोड़ दिया जाए, तो दिल्ली के बाहर ‘आप' की कोई खास लोकप्रियता नहीं है.'' यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस अब भी 2024 के चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी गठबंधन का मुख्य आधार है, चिदंबरम ने कहा, ‘‘हां, कांग्रेस ही वह ध्रुव बनने की सर्वश्रेष्ठ स्थिति में है, जिसके इर्द-गिर्द 2024 के आम चुनाव के लिए भाजपा विरोधी मोर्चा गठित किया जा सकता है.''

Advertisement

उन्होंने विपक्ष की एकता के बारे में कहा, ‘‘विपक्षी एकता बनाना और बनाए रखना हमेशा मुश्किल रहा है. वर्ष 1977 और 1989 को याद करें? यदि कांग्रेस विनम्रता के साथ यह कार्य करती है और यदि अन्य दल यथार्थवाद के साथ कार्य करते हैं, तो मुझे लगता है कि चुनावी गठबंधन के लिए यह एकता संभव है.''चिदंबरम ने चुनाव परिणामों के 2024 लोकसभा चुनाव पर पड़़ने वाले असर के बारे में कहा कि 2024 से पहले 2023 है और कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में चुनाव होने हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या ‘भारत जोड़ो यात्रा' का हाल में संपन्न हुए चुनावों पर कोई प्रभाव पड़ा है और क्या इससे पार्टी को आगे चलकर कोई चुनावी लाभ मिलेगा, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने शुरुआत में ही स्पष्ट कर दिया था कि इस यात्रा का उद्देश्य राजनीतिक लाभ उठाना नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : दिल्ली शराब नीति मामले में KCR की बेटी कविता से CBI की पूछताछ आज

ये भी पढ़ें : तेलंगाना में भूख हड़ताल पर बैठीं आंध्र प्रदेश के CM की बहन और YSRTP प्रमुख शर्मिला को जबरन अस्पताल में कराया भर्ती

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Vs Pakistan | Champions Trophy 2025 | Mahakumbh Last Weekend; अन्य बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article