- लोकसभा में सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की बहस होगी
- राज्यसभा में इस मुद्दे पर मंगलवार को 9 घंटे की चर्चा निर्धारित की गई है जिसमें वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा चर्चा की शुरुआत करेंगे विपक्ष की तरफ से भी तमाम दिग्गज पक्ष रखेंगे
संसद के मानसून सत्र में आज लोकसभा में सोमवार को एक अहम बहस होगी. इस बहस का मुख्य फोकस पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर' पर होगा. यह 16 घंटे की मैराथन चर्चा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुरू करेंगे, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और अन्य विपक्षी नेता सरकार को कठघरे में खड़ा करने की तैयारी में हैं.
क्या है चर्चा का एजेंडा?
- लोकसभा सचिवालय ने सोमवार के एजेंडे में "पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के सशक्त, सफल और निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा" को सूचीबद्ध किया है.
- इस चर्चा के लिए 16 घंटे निर्धारित किए गए हैं.
- राज्यसभा में इसी मुद्दे पर मंगलवार को चर्चा होगी, जिसके लिए 9 घंटे तय किए गए हैं.
सरकार की क्या है रणनीति?
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में चर्चा की शुरुआत करेंगे.
- गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी बहस में भाग लेंगे और सरकार का पक्ष रखेंगे.
- अनुराग ठाकुर, निशिकांत दुबे सहित भाजपा के अन्य प्रमुख सांसद भी चर्चा में शामिल होंगे.
विपक्ष की भी है पूरी तैयारी
विपक्ष की ओर से राहुल गांधी, अखिलेश यादव सहित कई वरिष्ठ नेता बहस में भाग लेंगे. कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को अगले तीन दिनों तक सदन में उपस्थित रहने का व्हिप जारी किया है. विपक्ष अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. बताते चलें कि मानसून सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही थी, जब विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (SIR) और अन्य मुद्दों पर कार्यवाही बाधित की थी. विपक्ष ने पहले दिन ही ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग की थी, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया था.
दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हो बहस: मायावती
बसपा सुप्रीमो और पूर्व यूपी सीएम मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' पर संसद में आज से शुरू होने वाली चर्चा को, सत्ता व विपक्ष को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लेना चाहिये. आगे महिलाओं का सिंदूर ना उजड़े तथा माँ को भी अपने बेटे गंवाने ना पड़े, इस पर सरकार एवं विपक्ष को मिलकर ठोस रणनीति के तहत कार्य करना चाहिये, यही समय की मांग भी है.
ये भी पढ़ें-:
LIVE : लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर आज से 16 घंटे चलेगा संग्राम, राजनाथ करेंगे बहस का आगाज, कांग्रेस ने कसी कमर