Ukraine Russia crisis: युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के सरकार के प्रयास समय के साथ गति पकड़ रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, संकटग्रस्त यूक्रेन के पड़ोसी देशों के लिए 31 निकासी उड़ानें संचालित की जाएंगी और इस देश में फंसे 6300 से अधिक लोगों का वतन वापस लाया जाएगा. ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga)के अंतर्गत ये उड़ानें एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, स्पाइस जेट और इंडियन एयर फोर्स द्वारा संचालित की जाएंगी. सूत्रों ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि दो मार्च से रोमानिया के बुखारेस्ट से भारतीयों को वापस लाने के लिए 21 फ्लाइट्स संचालित की जाएगी जबकि चार हंगरी के बुडापेस्ट से संचालित होंगी. लोगों को वापस लाने के लिए चार अन्य फ्लाइट्स पोलैंड के जेसॉ (Rzeszow) और एक फ्लाइट स्लोवाकिया के कोसिसे (Kocise) से संचालित होगी.
बुखारेस्ट से भारतीयों को इंडियन एयर फोर्स वापस लाएंगे. कुल मिलाकर दो से 8 मार्च के बीच यह 31 फ्लाइट्स ऑपरेट होंगे और 6300 से अधिक लोगों को भारत वापस लेकर आएंगी. सूत्रों ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) को बताया कि जहां एयर इंडिया और स्पाइसस जेट के प्लेन की क्षमता 180 लोगों के आसपास की है, वहीं एयर इंडिया और इंडिगो क्रमश: 250 और 216 तक यात्रियों को लाने में सक्षम हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस सात फ्लाइट्स संचालित करेंगे जबकि स्पाइस जेट चार फ्लाइट संचालित करेंगे. एयर इंडिया सात और इंडिगो 12 फ्लाइट्स में लोगों को वापस लेकर आएगी.
एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर इंडिया बुखारेस्ट से भारतीयों को लेकर आएंगी जबकि इंडिगो बुखारेस्ट, बुडापेस्ट और जेसजो (zeszow)से चार-चार फ्लाइट्स लाने की योजना है. स्पाइस जेट बुखारेस्ट से दो फ्लाइट्स और बुडापेस्ट और स्लोवाकिया के कोसाइस (Kocise) से एक-एक फ्लाइट संचालित करेगी. सूत्रों ने बताया कि 26 जनवरी से यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए 9 उड़ानें भरी गई हैं और लगभग पांच-छह उड़ानें चल रही (underway)हैं.
- ये भी पढ़ें -
* विवादों में फंसे BharatPe के फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने दिया इस्तीफा
* यूक्रेन में फंसे भारतीयों को तेजी से निकालने में अब वायुसेना भी जुटेगी, पीएम मोदी ने दिए निर्देश
* शार्प शूटरों और दिल्ली पुलिस के बीच जबर्दस्त मुठभेड़, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बाहरी उत्तरी जिला
VIDEO: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच अर्थव्यवस्था पर असर, लोगों को जरूरी सामान की हो रही किल्लत