कथित तौर पर ओनिर को एक समूह द्वारा मिल रही धमकियों के कारण भाषण को रद्द करना पड़ा.
भोपाल:
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल में जाने-माने समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता ओनिर धर का निर्धारित भाषण शुक्रवार को रद्द कर दिया गया.
कथित तौर पर ओनिर को एक समूह द्वारा मिल रही धमकियों के कारण भाषण को रद्द करना पड़ा. शुक्रवार से शुरू हुआ साहित्य महोत्सव रविवार को समाप्त होगा. ओनिर 'मेकिंग लिटरेचर एलजीबीटीक्यू न्यूट्रल' पर बोलने वाले थे.
यह भी पढ़ें-
कल से दिल्ली-एनसीआर में चलेगी शीतलहर, पंजाब में पड़ रही कड़ाके की ठंड, कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी
पाकिस्तान में फिर से गिरने वाली है सरकार? : इमरान खान का दावा-"PM को साबित करना होगा बहुमत"
>
Featured Video Of The Day
Child Development: बोरियत से बच्चों का विकास कैसे बढ़ता है? बता रही हैं Schweta Merchant Gandhi