उत्तर प्रदेश के मेरठ में COVID-19 से एक मरीज की मौत, 3121 नए मामले सामने आए

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मेरठ में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पिछले 24 घंटों में मेरठ में कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई है. (फाइल फोटो)
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) से और एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 3121 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मेरठ में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है. उक्त मरीज पहले से कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त था और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था. इस दौरान हुई जांच में पता लगा कि उसे कोविड-19 भी था.

यूपी में हर रोज कम से कम तीन से चार लाख टेस्ट किए जाएं : सीएम योगी आदित्यनाथ 

अधिकारी ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि उसे ओमिक्रॉन (Omicron) संक्रमण था या नहीं. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,917 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोविड-19 के 3121 नए मामले आए हैं. इनमें राजधानी लखनऊ में 408, मेरठ में 401 और गाजियाबाद में 382 नए मामले आए हैं.

इस अवधि में राज्य में 45 मरीज पूरी तरह ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में इस वक्त कोविड के 8224 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,96,502 नमूनों की जांच की गई है. प्रदेश में अब तक नौ करोड़ 39 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है.

ओमिक्रॉन फैलता तेज़ी से है, लेकिन कमज़ोर है, वायरल बुखार जैसा : CM योगी आदित्यनाथ

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) लगातार चल रहा है. राज्य में बुधवार को 14 लाख 17 हजार 910 खुराक टीके लगाए गए. अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 20 करोड़ 59 लाख 99 हजार 183 खुराक लगायी जा चुकी है. इसके अलावा राज्य में 15 से 18 वर्ष के 7,85,766 बच्चों को अब तक टीके की पहली खुराक लगायी गई है.

कांग्रेस ने यूपी में चुनावी रैलियां रद्द कीं, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते फैसला

Featured Video Of The Day
Budget 2025: PM Modi से लेकर मंत्री और सांसद तक, क्यों कर रहे वित्त मंत्री Nirmala Ji को प्रणाम?