हैदराबाद गैंगरेप केस में एक गिरफ्तार, पांच आरोपियों की पहचान की गई : पुलिस

शहर के पॉश इलाके में एक कार में 17 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किए जाने के कुछ घंटे पहले, संदिग्धों की पब के बाहर निकलते सीसीटीवी फुटेज भी सामने आयी था. जिसमें पीड़िता लड़के के साथ पब से बाहर निकली दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सीसीटीवी फुटेज
हैदराबाद:

हैदराबाद गैंगरेप केस (Hyderabad Gang Rape Case) में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है पांच आरोपियों की पहचान कर ली गई है. शहर के पॉश इलाके में एक कार में 17 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किए जाने के कुछ घंटे पहले, संदिग्धों की पब के बाहर निकलते सीसीटीवी फुटेज भी सामने आयी था. जिसमें पीड़िता लड़के के साथ पब से बाहर निकली दिख रही है.

बताया जाता है कि लड़कों ने कथित तौर पर जुबली हिल्स इलाके में कार खड़ी की और बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया, जबकि बाकी कार के बाहर पहरा दे रहे थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र हैं.

हैदराबाद गैंगरेप केस : CCTV फुटेज में वारदात से पहले पब के बाहर संदिग्धों के साथ दिखी पीड़िता

घटना के बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस में इसकी शिकायत की. पुलिस का कहना है कि लड़की के पिता के बयान पर हमने मामला दर्ज किया. क्योंकि लड़की कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी. जब लड़की को महिला अधिकारियों के पास भेजा गया, तो खुलासा हुआ कि क्या हुआ था.

क्लब ने नाबालिगों को कैसे प्रवेश दिया और क्या उनके पास शराब थी, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है. वहीं पब के प्रबंधक ने सफाई दी है कि पार्टी में किसी को भी शराब पीने या धूम्रपान करने की अनुमति नहीं है. ईशान नाम के एक व्यक्ति ने पार्टी के लिए जगह बुक किया था. पार्टी के बाद वे सभी कार में एक साथ चले गए.

हैदराबाद की किशोरी से पब में मिले स्टूडेंट्स ने कार में किया गैंगरेप : पुलिस

हैदराबाद मर्सिडीज गैंगरेप केस : पब के बाहर लड़की और लड़कों का CCTV फुटेज

Featured Video Of The Day
Dharmendra Passes Away: धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन का नहीं मिला मौका, Fans ने क्या बोला? | Hema Malini
Topics mentioned in this article