कर्नाटक में शिवमोग्गा जिले के सागर शहर में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता पर तेज धारदार हथियार से हमला करने की कोशिश की गई. इस हमले में वह बच गया और यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, सागर कस्बे के मुख्य सड़क पर बजरंग दल के सह संयोजक सुनील नाम के शख्स पर हमला हुआ. हमले के वक्त वह नया बस स्टैंड के पास ऑफिस जा रहे थे.
पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान बाइक सवार एक शख्स ने सुनील को अपने पास बुलाया. मामला जानने के लिए सुनील जैसे ही उसके पास पहुंचे, शख्स ने धारदार हथियार से हमला करने की कोशिश की. हालांकि, सुनील किसी तरह खुद को बचाने में कामयाब रहे. पुलिस को घटना के बारे में बताते हुए सुनील ने कहा, ' मैं रोज की तरह ऑफिस जा रहा था. तभी एक अन्य समुदाय के युवक ने मुझे अपशब्द कहे और अपने पास बुलाया. जब मैं बाइक से उसके पास गया, तो उसने मुझपर चाकू से हमला करने की कोशिश की.'
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि सुनील, समीर नाम के शख्स को देखकर यू-टर्न लेता है और बाइक से उसके पास जाता है, तभी समीर अचानक लंबा चाकू जैसा हथियार निकालता है और सुनील की ओर भागता है. लेकिन सुनील किसी तरह खुद को इस हमले से बच निकलता है. फुटेज से यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सुनील को चोट लगी थी या नहीं.
पुलिस ने सुनील की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी समीर की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:-
मध्य प्रदेश के मुरैना में सर्राफा व्यवसायी पर दिनदहाड़े फायरिंग, दुकान में लेटकर बचाई जान
हरियाणा : बाइक सवार ने साथ चलने से इनकार करने पर महिला को हेलमेट से पीटा, घटना कैमरे में कैद