ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच सुप्रीम कोर्ट में अगले 6 हफ्ते तक वर्चुअल सुनवाई पर बनी सहमति

मीटिंग में एक सहमति बनी कि ओमिक्रॉन संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले 6 हफ्ते तक सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई ही हो.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुप्रीम कोर्ट में कम से कम फरवरी तक फिजिकल सुनवाई नहीं होगी
नई दिल्ली:

कोरोना (CORONA) महामारी का असर सुप्रीम कोर्ट के कामकाज पर भी पड़ा है. सुप्रीम कोर्ट में अगले कम से कम फरवरी तक फिजिकल सुनवाई नहीं होगी. कोरोना से जंग के बीच सीजेआई ( CJI) एन वी रमना और चार अन्य वरिष्ठ जजों ने बैठक की. इस दौरान मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना ने कोरोना और उसके नए संस्करण ओमिक्रॉन से उत्पन्न हालातों पर चर्चा की. 

दिल्ली में आज आ सकते हैं कोरोना के 14000 नए मामले : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले

मीटिंग में एक सहमति बनी कि ऑमिक्रॉन संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले 6 हफ्ते तक सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई ही हो. बता दें कि दो महीने पहले कोर्ट ने फिजिकल सुनवाई के लिए हफ्ते में दो दिन बुधवार और गुरुवार तय किए थे. सोमवार और शुक्रवार को वर्चुअल सुनवाई होती थी. 

देश में कोरोना के मामलों में करीब 56 फीसदी का उछाल, पिछले 24 घंटे में 90,928 मामले आए सामने

Featured Video Of The Day
Prayagraj: बच्चे के साथ School में ही हुई हैवानियत, पिता ने लगाई Yogi से गुहार | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article