उत्तर भारत के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में भीषण सर्दी और घने कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, कई राज्यों में नए साल तक कोहरे की स्थिति बनी रहेगी, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश की संभावना है.