अल्टीमेटम खत्म, आज से ओमेक्स सोसायटी के अवैध निर्माण पर चलेगा नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर

नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में अवैध निर्माण पर प्राधिकरण का बुलडोजर चलेगा. नोएडा प्राधिकरण का सोसायटी के लोगों को दिया गया समय पूरा हो चुका है. प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को लेकर फ्लैट मालिकों को नोटिस भेजा था.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अवैध निर्माण पर चलेगा नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर
नोएडा:

नोएडा के सेक्टर-93बी ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में शुक्रवार से प्राधिकरण का बुलडोजर चलेगा. नोएडा प्राधिकरण का दिया गया अल्टीमेटम का समय गुरुवार शाम को पूरा हो गया, लेकिन सोसायटी के लोगों ने अपने अवैध निर्माण नहीं हटाए हैं.  

नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रवीण कुमार मिश्रा पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि अगर सोसायटी वालों ने अपने अवैध निर्माणों को नहीं हटाया तो उसे बलपूर्वक पुलिस की सहायता से हटा दिया जाएगा. इस बीच ओमेक्स सोसायटी में श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन और धरना करने के मामले में मांगेराम त्यागी सहित 70 लोगों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने और भय व्याप्त करने का मामला दर्ज किया गया है.

वहीं, ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में देर रात तक बैठक और मंथन का दौर जारी रहा. प्राधिकरण के घोषणा के बाद से ही फ्लैट मालिकों के बीच डर बना हुआ है. इससे पहले दिन में सोसायटी के एओए पदाधिकारियों व नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच बैठक हुई, जिसमें अधिकारियों ने लोगों से खुद अतिक्रमण तोड़ने की अपील की. तर्क दिया कि प्राधिकरण की ओर कार्रवाई किए जाने पर ज्यादा नुकसान हो सकता है.  

ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में अवैध निर्माणों का विवाद वर्ष 2019 से चला आ रहा है. उस दौरान नोएडा प्राधिकरण ने सोसायटी में किए अवैध निर्माणों का सर्वे करने के बाद 93 फ्लैट मालिकों को अवैध निर्माण हटाने के लिए नोटिस दिया था. लेकिन यह मामला बाद में ठंडे बस्ते में दबा दिया गया और किसी भी फ्लैट पर हुए अवैध निर्माण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. श्रीकांत के घर के सामने लगे पेड़ को हटाने के बाद जब उसका अवैध निर्माण तोड़ा गया, तो श्रीकांत के पक्ष में खड़े समाज के लोगों ने इसे मुद्दा बना लिया. इसके बाद सोसायटी अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए प्राधिकरण ने कमर कस ली है.

इधर, ओमेक्स सोसायटी में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन और धरना देने के मामले में मांगेराम त्यागी सहित 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फेज-2 थाना पुलिस ने इस मामले में मांगेराम सहित छह लोगों को नामजद किया है. इन पर धारा 144 का उल्लंघन करने और भय व्याप्त करने का मामला दर्ज किया गया है.

शहर में 105 ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी हैं. इनके अलावा अन्य सोसायटीको मिलाकर इनकी संख्या 500 के आसपास पहुंच जाएंगी. हर सोसायटी में फ्लैट वालों ने अतिक्रमण कर रखा है. ऐसे में ओमेक्स सोसायटी में कार्रवाई का निर्णय होने पर अन्य सोसायटी से भी इस तरह की कार्रवाई किए जाने की मांग उठने लगी है.

ये भी पढ़ें:-
दिग्विजय सिंह भी दौड़ से बाहर, नहीं करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन
REET Result 2022: रीट परीक्षा के नतीजे जारी, लेवल 1 में 63.63 और लेवल-2 में 52.19 प्रतिशत उम्मीदवार उत्तीर्ण

Advertisement

MP:ज्ञानवापी मामला : "शिवलिंग का हो 'साइंटिफिक एग्जामिनेशन"

Featured Video Of The Day
Vice President Election से पहले विपक्ष के उम्मीदवार Sudarshan Reddy का बयान, कहा- किसान का बेटा
Topics mentioned in this article