‘बुरी ताकतों पर लगाम लगाने की जरूरत’: भारत के सामाजिक संकट पर बोले नोबेल विजेता

दुनिया के जाने-माने अर्थशास्त्री और नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी ने अपनी राय रखते हुए कहा यकीनन भारत सामाजिक संकट से जूझ रहा है" और जिन बुरी ताकतों को जो खुला छोड़ा गया है, उन पर अब लगाम लगाने की जरूरत है."

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अभिजीत बनर्जी ने देश के सामाजिक संकट पर रखी अपनी राय
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले कुछ समय से कई सांप्रदायिक तनाव की घटना घट चुकी है. इन घटनाओं पर नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने एनडीटीवी के साथ अपने विचार साझा किया.  अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने अपनी राय रखते हुए कहा यकीनन भारत सामाजिक संकट से जूझ रहा है" और जिन बुरी ताकतों को जो खुला छोड़ा गया है, उन पर अब लगाम लगाने की जरूरत है." यह पूछे जाने पर कि सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए भारत का सामाजिक ताना-बाना आर्थिक विकास को कितना प्रभावित करता है. बनर्जी ने अपने जवाब में कहा, "मुझे लगता है कि यह प्रभाव डालता है."

पश्चिमी मीडिया में भारत के वर्तमान चित्रण के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा: "मुझे लगता है कि स्पिन हमारे नियंत्रण में नहीं है, और मुझे लगता है कि स्पिन के मायने हैं, क्योंकि अंत में लोग भारत के प्रति इतने भावुक नहीं हैं. वे सिर्फ निवेश के लिए एक सुरक्षित जगह की तलाश में रहते हैं. लेकिन स्थिति बगड़ती देख वे अपना पैसा खींच लेते हैं." पश्चिमी मीडिया में भारत की घटनाओं के बारे में पढ़ते हुए, "मैं एक भारतीय के रूप में थोड़ा रक्षात्मक महसूस करता हूं. जो कि वास्तव में बहुत बुरा है?" 

ये भी पढ़ें: "अभी और आएंगे..."- गेहूं पर बोनस समेत कई मांगों पर पंजाब किसान लामबंद, सीएम मान ने आंदोलन को बताया अनुचित; 10 बातें

Advertisement

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम एक सामाजिक संकट के बीच में हैं और जिन ताकतों को बाहर निकाला गया है, उन पर लगाम लगाने की जरूरत है और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो आखिर में हमें स्पष्ट रूप से नुकसान पहुंचाएंगे."उन्होंने कहा, "हम एक ऐसी जगह चाहते हैं जो विश्वसनीय और स्थिर हो और दुनिया में उनमें से बहुत अधिक न हों, इसलिए हम अपेक्षाकृत बुरी तरह से नहीं हैं,"  "ऐसे कई बड़े देश नहीं हैं जो अभी स्थिर हैं और कई बड़े देशों के बारे में अभी बहुत अनिश्चितता है. इसलिए मुझे लगता है कि एक बार जब दुनिया स्थिर हो जाए, तो हमें वास्तव में आकार लेने की जरूरत है और दिखाने की जरूरत है कि हम अंत में स्थिर हैं, हम मानवीय हैं, हम वे सभी चीजें हैं जिन पर हमें वास्तव में दावा करना चाहिए."

Advertisement

VIDEO: जानिए, क्या है प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 और क्या कहता है ये कानून

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: PM Modi ने गयाना की संसद में बताया भारत कैसे बना 'विश्वबंधु' | NDTV India