दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34 नए मामले, लगातार 11वें दिन किसी मरीज की नहीं गई जान

पिछले 24 घंटे में 42 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्‍पतालों से छुट्टी भी दे दी गई. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 14,14,522 लोग इस वायरस को मात देने में सफल हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 309 हो गई है जबकि कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.021 फीसदी है.
नई दिल्ली:

Delhi Corona Cases. देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़ कर 14,39,922 हो गई. राहत की बात यह रही कि किसी मरीज की जान नहीं गई और मृतक संख्‍या 25,091 पर स्‍थ‍िर बनी हुई है. यह लगातार 11वां दिन है जब इस जानलेवा वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है. पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में 42 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्‍पतालों से छुट्टी भी दे दी गई. इन्‍हें मिलाकर यहां महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 14,14,522 लोग इस वायरस को मात देने में सफल हो चुके हैं. राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 309 हो गई है जबकि कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.021 फीसदी है. वहीं रिकवरी दर 98.23 फीसदी हो गई है.

कम कोविड-19 टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के साथ कल समीक्षा बैठक करेंगे PM मोदी

- लगातार 11वें दिन नहीं हुई एक भी मौत, 25,091 है दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा

- 24 घंटे में आए 34 केस, 0.07 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर

-सक्रिय मरीजों की संख्या 309

-होम आइसोलेशन में 141 मरीज

-सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.021 फीसदी

-रिकवरी दर 98.23 फीसदी

-24 घंटे में सामने आए 34 केस, कुल आंकड़ा 14,39,922

-24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 42 मरीज, कुल आंकड़ा 14,14,522

-24 घंटे में हुए 48,831 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,95,17,574 (RTPCR टेस्ट 36,940 एंटीजन 11,891)

-कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 98

-कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

भारत में पिछले 24 घंटे में 10,423 नए COVID-19 केस, कल से 16.7 फीसदी कम

देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 10, 423 नए केस सामने आए, जिससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34, 296,237 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 153,776 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 15,021 लोग ठीक हुए. अब तक कोरोना से कुल 33, 683,581 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 443 लोगों की मौत हुई. अब तक कुल 458,880 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 52,39,444 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,06,85,71,879 वैक्सीनेशन हो चुका है.

कोरोना का डर निकला, दिल्ली में धनतेरस पर गहने खरीदने निकले लोग

Featured Video Of The Day
Vijay Shah, Ram Gopal Yadav की Colonel Sophia Qureshi और Vyomika Singh पर अभद्र टिप्पणी क्यों?
Topics mentioned in this article