'झूठे हैं नीतीश.. अमित शाह ने दो बार की थी बात, उनके सुझाव पर मंत्री बने थे RCP सिंह' : सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि अगले चुनाव में जेडीयू को 15-20 सीट जीतना भी मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 18 साल तक मुख्यमंत्री रहे, एक उम्र के बाद तो अब छोड़ देना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पटना:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आरसीपी सिंह के खुद मंत्री बन जाने के बयान पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इससे बड़ा झूठ कुछ भी नहीं हो सकता है, अमित शाह ने दो बार उनसे बातचीत की. नीतीश कुमार ने नाम दिया, तब आरसीपी सिंह मंत्री बने. उन्होंने कहा कि अगर आरसीपी सिंह अपने मन से केंद्र में मंत्री बन गए, तो नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी से बाहर क्यों नहीं निकाला. चेयरमैन के पास उनकी सदस्यता समाप्त करने के लिए आवेदन क्यों नहीं दिया. उन्हें 13 महीनों तक क्यों बर्दाश्त किया.

बीजेपी सांसद ने कहा कि ये नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षा है कि वो हर दो साल पर प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते हैं. उन्होंने कहा कि ललन सिंह को आरसीपी सिंह के मंत्री बनने पर जलन हो गई कि मैं मंत्री क्यों नहीं बना. इसीलिए व्याकुल तेजस्वी यादव के साथ मिलकर उन्होंने सरकार गिरा दी. 

सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू के नेता दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मिले थे और नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाए जाने की बात की थी, लेकिन बीजेपी के नेता नहीं माने. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को लगता है कि बीजेपी के साथ रहने पर वो बिहार के मुख्यमंत्री के अलावा और आगे नहीं बढ़ सकते,  इसीलिए उन्होंने प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा से गठबंधन तोड़ दिया. बिहार में पिछले 10 साल में 8 बार सरकार बनी. 2005 से 2013 के बीच जो काम हुआ, उसके बाद उसकी गति धीमी पड़ गई. 

Advertisement

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाउंगा लेकिन बीजेपी से हाथ नहीं मिलाउंगा, फिर क्यों आए बीजेपी के साथ सरकार बनाने. फिर आरजेडी के साथ कभी लौटकर नहीं जाने की बात कहकर फिर सरकार बना ली. नीतीश कुमार के पास ना कोई नैतिकता है और ना ही कोई सिद्धांत है. उन्होंने कहा कि इनका जनाधार भी खत्म हो रहा है, 2010 में जेडीयू 115 सीट जीती थी, 2015 में 71 पर पहुंच गए और अब 2020 में 45 पर पहुंच गए. अगली बार तो 15-20 सीट जीतना भी मुश्किल हो जाएगा. मोदी ने कहा कि 18 साल तक मुख्यमंत्री रहे एक उम्र के बाद तो अब छोड़ देना चाहिए.

Advertisement

बता दें कि नीतीश कुमार ने कभी अपने सबसे करीबी रहे आरसीपी सिंह को लेकर कहा कि वो खुद केंद्र में मंत्री बन गए. हमने उन्हें बहुत अधिकार दिए थे, लेकिन उन्होंने गड़बड़ किया. नीतीश ने कहा कि हमने 4 मंत्री पद की मांग की थी, लेकिन वो खुद बन गए और कहने लगे कि मेरे कहने पर बने थे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India