सुप्रीम कोर्ट से इस साल 9 जज हो जाएंगे रिटायर, जून का महीना होगा अनूठा

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में की है. उन नियुक्तियों को मंजूरी मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट फिर से पूर्ण क्षमता वाला हो जाएगा. हालांकि, कुल 9 जज इस साल 65 साल के हो जाएंगे. इसी के साथ उनकी सेवानिवृत्ति इस साल तय है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
साल 2023 में जून अनूठा महीना होगा

नई दिल्‍ली : सुप्रीम कोर्ट से नौ जज इस साल रिटायर हो जाएंगे. हालांकि, सोमवार को पांच जजों के शपथ लेते ही सुप्रीम कोर्ट के कुल स्वीकृत जजों की संख्या 34 की काफी हद तक भरपाई हो गई है. सुप्रीम कोर्ट में अब जजों की संख्या 32 हो गई है. उम्मीद है कि दो और जजों के नामों की सिफारिश को केंद्र सरकार अपनी मंजूरी मिल जाएगी. इन दो नामों की सिफारिश भी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में की है. उन नियुक्तियों को मंजूरी मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट फिर से पूर्ण क्षमता वाला हो जाएगा. हालांकि, कुल 9 जज इस साल 65 साल के हो जाएंगे. इसी के साथ उनकी सेवानिवृत्ति इस साल तय है. 

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा पटना हाईकोर्ट के जज जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त करने की सिफारिश के पीछे जानकर ये तर्क भी दे रहे हैं कि जस्टिस सैयद अब्दुल नजीर कर रिटायर होने के बाद  उनको लाया जा रहा है, क्योंकि जस्टिस नजीर के बाद अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय से कोई जज नहीं हैं. जस्टिस पारदीवाला पारसी समुदाय से आते हैं.  इस साल 4 जनवरी को जस्टिस सैयद अब्दुल नजीर रिटायर हुए, इसके बाद 14 मई को जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और अगले दिन ही 15 मई को जस्टिस एमआर शाह रिटायर हो जाएंगे. 

साल 2023 में जून अनूठा महीना होगा, क्योंकि इस महीने में सुप्रीम कोर्ट के तीन जज सेवानिवृत्त होने वाले हैं. 16 जून को जस्टिस केएम जोसफ, 17 जून को जस्टिस अजय रस्तोगी और 12 दिन बाद 29 जून को जस्टिस वी रामसुब्रमण्यन सेवानिवृत्त होंगे. 8 जुलाई को जस्टिस कृष्ण मुरारी रिटायर होंगे. इसके बाद दो महीने सब ठीक रहेगा, लेकिन फिर जस्टिस एस रवींद्र भट्ट 20 अक्तूबर को रिटायर होंगे. वरिष्ठता में दूसरे नंबर के जज जस्टिस संजय किशन कौल 25 दिसंबर यानि क्रिसमस के दिन रिटायर होंगे.

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj