दिल्ली में रात का कर्फ्यू पंजाब चुनाव टालने की केजरीवाल की चाल: चरणजीत चन्नी

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने बुधवार को दावा किया कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार द्वारा लगाया गया नाइट कर्फ्यू, कोविड-19 को खतरा बताकर पंजाब विधानसभा चुनाव को स्थगित कराने की चाल भर है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आप नेता ने चन्नी के बयान को ‘आधारहीन' और ‘बचकाना' करार दिया
चंडीगढ़:

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने बुधवार को दावा किया कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार द्वारा लगाया गया नाइट कर्फ्यू, कोविड-19 को खतरा बताकर पंजाब विधानसभा चुनाव को स्थगित कराने की चाल भर है. केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) के अलावा कांग्रेस नेता ने भाजपा पर भी पंजाब चुनाव को स्थगित कराने की इच्छा रखने का आरोप लगाया. पंजाब में आप मुख्य विपक्षी पार्टी है और उसने मुख्यमंत्री के दावे को ‘आधारहीन' और ‘बचकाना' करार दिया है.

लोग भ्रष्टाचार से छुटकारा चाहते हैं और चंडीगढ़ के चुनाव परिणाम इसका स्पष्ट उदाहरण है : अरविंद केजरीवाल

चन्नी ने 58 नई बसों को सरकारी बेड़े में शामिल करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की. मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में खुद एक बस चलाई और कॉलेज में पढ़नेवाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क यात्रा पास देने की घोषणा की. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उनकी सरकार की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा स्वास्थ्य कर्मियों और ट्रक यूनियन से संबंधित मुद्दों को शीघ्र सुलझाने की योजना है लेकिन आप और बीजेपी चुनाव को स्थगित कराना चाहते हैं. आप ने दिल्ली में यह दिखाने के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया कि स्थिति गंभीर है और ऐसे में चुनाव आयोजित नहीं करने चाहिए. हालांकि, उनकी खुद की पार्टी ‘आज' चुनाव आयोजित करने के लिए तैयार थी.

'अगर हमारे डॉक्टर हड़ताल पर होंगे तो हम कोरोना से कैसे लड़ेंगे' : पीएम मोदी को सीएम केजरीवाल का पत्र

Advertisement

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और ओमिक्रॉन के खतरे के बीच सोमवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी. पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि केजरीवाल लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. आप नेता ने चन्नी के बयान को ‘आधारहीन' और ‘बचकाना' करार देते हुए कहा कि रात में कर्फ्यू सिर्फ दिल्ली में ही नहीं अन्य राज्यों में भी लगाया गया है.

Advertisement

कोरोना के बढ़ने से दिल्ली में येलो अलर्ट का ऐलान, सख्त होंगी पाबंदियां

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए