पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने नकली दवाइयों, कॉस्मेटिक उत्पाद बनाने वाले बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया. आरोपी प्रमोद कुमार को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया, जो पहले भी अपराध में शामिल था. किराए के फार्महाउस में नकली Betnovate-C दवा और फर्जी Fair & Lovely तथा Veet क्रीम का निर्माण हो रहा था.