NIA ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार बम धमाके के मामले में आरोपी यासिर अहमद डार को गिरफ्तार किया. यासिर जम्मू-कश्मीर के शोपियां का निवासी है और उस पर आतंकवाद विरोधी कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच में पता चला है कि यासिर ने आत्मघाती हमले में शामिल होने की शपथ ली थी और मुख्य आरोपी उमर से संपर्क में था.