भारत दौरे पर आ रहे नेपाल सेना प्रमुख को भारतीय सेना 'जनरल' के खिताब से नवाजा जाएगा

भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नेपाल सेना प्रमुख जनरल प्रभु राम शर्मा को 10 नवंबर को भारतीय सेना के 'जनरल' के​ खिताब से नवाजेंगे. भारतीय सेना प्रमुख जनरल नरवणे के आधिकारिक न्योते पर जनरल शर्मा भारत आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के न्योते पर नेपाल सेना प्रमुख भारत आ रहे हैं. फाइल फोटो
काठमांडु:

नेपाल के सेना प्रमुख जनरल प्रभु राम शर्मा मंगलवार को चार दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने न्योता दिया था. खबरहब की रिपोर्ट के अनुसार- भारतीय राष्ट्रपति जनरल प्रभु राम शर्मा को भारतीय सेना के 'जनरल' के​ खिताब से नवाजेंगे. नेपाल सेना के वक्ता ने बताया कि भारतीय सेना प्रमुख जनरल नरवणे के आधिकारिक न्योते पर जनरल शर्मा नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. 

आपकी वजह से चैन की नींद सो पाते हैं' : दीवाली पर सैनिकों से पीएम मोदी की कही 5 बड़ी बातें

खबरहब की रिपोर्ट में बताया गया है, "एनए जनसंपर्क निदेशालय के मुताबिक भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें 10 नवंबर को यह उपाधि भेंट करेंगे. नेपाल और भारत द्वारा प्रत्येक देश के सेना प्रमुख को मानद जनरल के शीर्षक की प्रस्तुति एक अनूठी सैन्य परंपरा के रूप में बनी हुई है." इससे पहले सितंबर में ही नेपाल की राष्ट्र​पति बिद्या देवी भंडारी ने लेफ्टीनेंट जनरल प्रभु राम शर्मा को जनरल का पद देते हुए सेना का प्रमुख बनाया था.

भारत के नेशनल डिफेंस कॉलेज के छात्र रहे जनरल शर्मा ने नेपाल के त्रिभुबन विश्वविद्यालय से इतिहास में मास्टर डिग्री हासिल की है और मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा और सामरिक अध्ययन में एमफिल की है. काठमांडू में 5 जनवरी, 1964 को जन्मे जनरल शर्मा नेपाली सेना अकादमी से स्नातक हैं. उन्हें नेपाली सेना की सबसे पुरानी इंफैंट्री बटालियनों में से एक पुरानो गोरख बटालियन में 1984 में बतौर सेकंड लेफ्टीनेंट कमीशन किया गया था.

इस गांव में दशकों से सिर्फ़ एक ही किडनी के सहारे जी रहे हैं, कम उम्र में बेच देते हैं

उन्होंने नेपाली आर्मी वॉर कॉलेज (1988-89) से कंपनी कमांड एंड स्टाफ कोर्स और आर्मी कमांड एंड स्टाफ कॉलेज (1996-97) नेपाल से कमांड एंड स्टाफ ऑफिसर्स कोर्स पूरा किया. इसके अलावा उन्होंने भारत से टेक्निकल ऑफिसर (TO) कोर्स पूरा किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों के टिकट क्यों काटे ? | Des Ki Baat | NDTV India