दिल्ली हाईकोर्ट ने आवारा कुत्ते के काटने पर पीड़िता की 20 लाख रुपये मुआवजे की याचिका पर एमसीडी से जवाब मांगा महिला ने पैर में 12 सेंटीमीटर के घाव और दांत के 42 निशानों के आधार पर मुआवजा 20 लाख रुपये मांगा है पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के 2023 के फार्मूले के अनुसार, दांत के हर निशान पर दस हजार रुपये मुआवजा तय किया गया है