फिलीपीन के राष्ट्रपति ने तूफान कालमेगी से हुई मौतों के बाद आपातकाल की घोषणा की है. तूफान कालमेगी के कारण देश के मध्य प्रांतों में कम से कम 241 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लापता हैं. प्रांत सेबू में अचानक आई बाढ़ के कारण अधिकांश मौतें हुईं हैं और 127 लोग लापता हैं.