नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर रचेंगे इतिहास, राष्ट्रपति भवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के कुछ दिन बाद मोदी 3.0 के तहत नई कैबिनेट का गठन किया जाएगा. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट में एनडीए के घटक दलों को महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. ऐसा करते हुए भारत की आजादी के बाद लगातार तीसरी बार शपथ लेने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बन जाएंगे. नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राष्ट्रपति भवन में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस विशेष आयोजन के लिए दुनियाभर के जाने-माने राष्ट्रीय अध्यक्षों को भी आमंत्रण दिया गया है. आपको बता दें कि मोदी 3.0 में एनडीए के कई घटक दल भी शामिल होने जा रहे हैं. इन घटक दलों में सबसे अहम भूमिका टीडीप और जेडीयू की होने वाली है. 

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के कुछ दिन बाद मोदी 3.0 के तहत नई कैबिनेट का गठन किया जाएगा. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट में एनडीए के घटक दलों को महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए जा सकते हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि टीडीपी ने मंत्रीमंडल में तीन सांसदों पर एक मंत्रालय और लोकसभा अध्यक्ष का पद मांगा था. हालांकि, बाद में टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने इन तमाम अटकलों को बेबुनियाद बताते हुए कहा था कि हमने ऐसी कोई मांग नरेंद्र मोदी से नहीं की है.  

इन देशों के लीडर्स को किया गया है आमंत्रित

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड' और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. 

पीएम मोदी के साथ 30 मंत्री ले सकते हैं कैबिनेट की शपथ

सूत्रों से एनडीटीवी को मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के साथ-साथ 30 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. पूरे मंत्रीमंडल में वैसे 78 से 81 के बीच मंत्री होते हैं लेकिन आज उनके शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर उनके साथ 30 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : 

Modi Ke Naye Mantri: NDA सरकार 3.0 के तहत मोदी मंत्रिमंडल के 30 मंत्री आज लेंगे शपथ : सूत्र

NDA सरकार में किस पार्टी के होंगे कितने मंत्री? जानिए मोदी 3.0 की नई टीम के बारे में

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit : गुयाना की संसद में भाषण, PM Modi ने ऐसे बनाया इतिहास | NDTV India