नागपुर में 12 साल की बच्ची के साथ हैवान बना एक परिवार, घर में अकेले किया बंद.. पीटा; सिगरेट से जलाया

लड़की की आपबीती उस वक्‍त सामने आई, जब वह पड़ोसियों को मिली. पड़ोसियों ने मदद की गुहार लगाती उसकी चीखें सुनीं और उसे खिड़की से घर से बाहर निकलने की कोशिश करते देखा. पड़ोसियों ने उसे घर से बाहर निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इस मामले में अब तक एक शख्‍स को गिरफ्तार किया गया है.
नागपुर :

महाराष्ट्र के नागपुर में एक परिवार के लिए घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली नाबालिग लड़की पर जुल्‍म की रूह कंपा देने वाली भयानक घटना सामने आई है. इस भीषण दुर्व्यवहार ने पड़ोसियों को झकझोर कर दिया है. नाबालिग लड़की को न सिर्फ पीटा गया बल्कि उसे सिगरेट से जलाया गया और यहां तक की उसे अंधेरे में बंद रखा गया. 

पुलिस के मुताबिक, नागपुर की अथर्व नगरी सोसायटी में एक परिवार अपने घर में घरेलू काम करने के लिए बेंगलुरु से 12 साल की एक लड़की को लेकर आया था. गलती करने पर उसे गर्म तवे और सिगरेट से जलाया गया. उसके प्राइवेट पार्ट्स पर भी चोट आई है. जिनके यहां पर वो काम करती थी वो लोग बेंगलुरु चले गए और इस दौरान वह चार दिनों तक घर में बंद रही. 

लड़की की आपबीती उस वक्‍त सामने आई, जब वह पड़ोसियों को मिली. पड़ोसियों ने मदद की गुहार लगाती उसकी चीखें सुनीं और उसे खिड़की से घर से बाहर निकलने की कोशिश करते देखा. पड़ोसियों ने उसे घर से बाहर निकाला. उसे खाना खिलाया, पानी पिलाया और फिर इसकी सूचना सूचना पुलिस को दी गई. 

Advertisement

अंधेरे में बितानी पड़ी रातें 
एक पड़ोसी के अनुसार, नाबालिग लड़की जिस परिवार के लिए काम करती थी उन लोगों ने घर के बिजली बिल का भुगतान नहीं किया था, जिसके चलते घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था. इसके चलते लड़की को अपनी रातें अंधेरे में बितानी पड़ीं और सिर्फ ब्रेड खाकर गुजारा करना पड़ा. एक पड़ोसी ने कहा, "एक रात हमने उसे खिड़की के जरिये घर से बाहर निकलने की कोशिश करते देखा. हमने उसे बचाया, उसे खाना खिलाया और फिर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को सूचित किया." कथित तौर पर परिवार ने लड़की के माता-पिता से कहा था कि वे उनकी बेटी को नागपुर ले जाने के बाद शिक्षा और अच्‍छी देखभाल का प्रबंध करेंगे. 

Advertisement

लड़की का किया जा रहा है इलाज  
सामाजिक कार्यकर्ता और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन की सदस्य शीतल पाटिल ने कहा कि सदमे में डूबी लड़की की मेडिकल जांच की गई, जिसमें उसके निजी अंगों सहित शरीर पर कई चोटें और जलने के निशान पाए गए. फिलहाल लड़की का इलाज किया जा रहा है. 

Advertisement

एक आरोपी गिरफ्तार 
घटना के संबंध में अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* VIDEO: दुकान के सामने से नहीं हटने पर महिला के चेहरे पर मारी लात, रॉड से पीटा; 4 आरोपी गिरफ्तार
* स्कूल में प्रताड़ना से तंग आकर 14 साल की छात्रा ने लगाई फांसी, 2 टीचरों पर केस दर्ज
* साइबर क्राइम सिटी बना नोएडा, फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ठगने वाले 84 गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं