कनाडाई रैपर ढिल्लो के म्यूजिक कन्सर्ट में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ीं, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस

कन्सर्ट के दौरान लोगों ने न तो सामाजिक दूरी का ख्याल रखा और न ही फेस मास्क पहना था. इस गलती के लिए पुलिस ने कन्सर्ट के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कन्सर्ट के दौरान लोगों ने न तो सामाजिक दूरी का ख्याल रखा और न ही फेस मास्क पहना था.
मुंबई:

मुंबई (Mumbai) के मशहूर ग्रैंड हयात होटल (Grand Hyatt Hotel)  में कोरोना (Covid-19) नियमों की धज्जियां उड़ाए जाने पर वकोला पुलिस ने केस दर्ज किया है. दरअसल, ये मामला हाई प्रोफाइल फिल्मी सितारों से जुड़ा है. रविवार को ग्रैंड हयात होटल में कनाडा के रैपर एबी ढिल्लों का एक कन्सर्ट आयोजित किया गया था, जहां तय संख्या से ज्य़ादा भीड़ उमड़ी थी.

प्रोग्राम में रैपर के गाने पर बॉलीवुड से जुड़े कई स्टार समेत युवा थिरक रहे थे. इस दौरान कोरोना नियमों की परवाह किसी ने नहीं की. आरोप है कि इस संगीत कार्यक्रम में अभिनेत्री सारा अली खान, उनके भाई इब्राहिम अली खान, जान्हवी कपूर और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी मौजूद थीं. उन्हें कैमरे में कैद किया गया है.

कन्सर्ट के दौरान लोगों ने न तो सामाजिक दूरी का ख्याल रखा और न ही फेस मास्क पहना था. इस गलती के लिए पुलिस ने कन्सर्ट के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

Omicron Update: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मुंबई में 2 दिनों तक सभी बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध 

बता दें कि एक ही दिन में मुंबई में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के तीन नए मामले सामने आने के साथ ही महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 17 हो गई है, जबकि देश में अब तक 32 मामले सामने आ चुके हैं. ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मुंबई पुलिस ने शहर में धारा 144 लगा रखा है, बावजूद इसके कन्सर्ट का आयोजन किया गया.

बीजेपी प्रवक्ता राम कदम ने इस कन्सर्ट की तीखी आलोचना की है और कहा है कि जब शहर में चार लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है, तो ऐसे में कन्सर्ट की इजाजत कैसे दी गई, जहां एंट्री के लिए 15-15 हजार रुपये में टिकट बेचा गया. राम कदम ने आकोप लगाया कि क्या महाराष्ट्र सरकार ने इसके जरिए भी इस पांच सितारा होटल में कोई वसूली रैकेट चलाया था?

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Pakistan के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा अर्धशतक