10 साल की लड़की को हो रहा था असहनीय दर्द, पेट में निकला 100 ग्राम बालों का गुच्छा

महाराष्‍ट्र के मुंबई में एक 10 साल की बच्ची के पेट से 100 ग्राम का बालों का गुच्छा निकाला. इस लड़की को ट्रिकोटिलोमेनिया बीमारी है, स्थिति जिसमें व्यक्ति को अपने बाल खुद खींचने की प्रबल इच्छा होती है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
ट्रिकोटिलोमेनिया बीमारी से पीड़ित है लड़की(प्रतीकात्‍मक फोटो)
मुंबई:

मुंबई के दादर में रहने वाली कियारा बंसल (बदला हुआ नाम) मासिक धर्म की दवाएं ले रही थीं, क्योंकि उन्हें 9 साल की उम्र में मासिक धर्म आ गया था. लड़की को भारी रक्तस्त्राव हो रहा था, जिसके वजह से एक साल से अधिक समय से उसके पेट में असहनीय दर्द हो रहा था. लड़की में कोई अन्य लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे. जैसे की, उल्टी, लूज मोशन और वजन कम होना. लड़की की बिगड़ती सेहत को देखकर परिवार वालों ने उसे स्थानिक डॉक्टरों को दिखाया. डॉक्टरों के सलाह से की गई वैद्यकीय जांच में मरीज को मेसेन्टेरिक लिम्फैडेनाइटिस का पता चला. लड़की को आगे के इलाज के लिए वाडिया अस्पताल दाखिल कराया गया.

लड़की को ट्रिकोटिलोमेनिया था...
बाई जेरबाई वाडिया हॉस्पिटल फॉर चिल्ड्रन के पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. पराग करकेरा ने कहा, "क्लीनिकल जांच में हमें पेट में गांठ महसूस हुई. ऐसी स्थिति में मरीज को तुरंत अस्पताल दाखिल कराया गया. पेट में दर्द के कारण कई मरीज इलाज के लिए अस्पताल आते हैं, लेकिन उनमें कोई गांठ नहीं होती हैं. हमने एक सीटी स्कैन किया, जिसमें एक ट्राइकोबीजोर दिखाया गया, जो पेट में बालों का एक द्रव्यमान है. इस लड़की को बाल खाने की आदत थी. इस कारण पेट में बालो का गुच्छा बन गया था. बच्चों में ऐसा कम ही देखने को मिलता है. इस मरीज को ट्रिकोटिलोमेनिया था (ऐसी स्थिति जिसमें व्यक्ति को अपने बाल खुद खींचने की प्रबल इच्छा होती है). वह ट्राइकोपागिया से भी पीड़ित थी, एक ऐसी स्थिति जिसमें व्यक्ति अपने बाल खुद ही खाते हैं. इस बारे में माता-पिता को भी कुछ पता नहीं था.

Add image caption here

हो सकता था पेट की दीवार में छेद...
डॉ. करकेरा ने आगे कहा कि मरीज पर की गैस्ट्रोनोमी प्रक्रिया कराई गई. यह प्रक्रिया लगभग 2 घंटे तक चली जिसके बाद 100 ग्राम हेयरबॉल को हटा दिया गया. ऑपरेशन के 7 वे दिन बा उन्हें छुट्टी दे दी गई. समय रहते इलाज न करने से आंतों में रुकावट, पेट की दीवार में छेद और छोटी आंत जैसी जटिलताएं हो सकती थीं, लेकिन अब सर्जरी के बाद मरीज की सेहत में सुधार हो रहा हैं.”

पीडि़ता की मां अमिता बंसल (बदला हुआ नाम) ने कहा, "मेरी बेटी को पेट में असहनीय दर्द होता था, समय के साथ-साथ उसकी सेहत और बिगड़ने लगी थी. दवाएं लेने के बावजूद दर्द कम नहीं हो रहा था. हमने काफी डॉक्टर की सलाह ली, लेकिन हमारी बेटी की सेहत में सुधार नहीं हुआ. उसके पेट में बालों को जानकर हम काफी चौंक गई थे. बेटी का तुरंत इलाज करके उसकी जान बचाने के लिए हम डॉक्टरों को धन्यवाद देते हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 

लिवर की इस बीमारी में पीलिया, थकान और कमजोरी के साथ होती है ये परेशानी
बढ़े Uric Acid में आज ही अपना लेना चाहिए ये नुस्खा, फिर देखिए कैसे नसों में जमा Purine हो जाता है गायब

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Junk Food के खिलाफ सरकार की जंग लाएगी रंग ? | Kachehri With Shubhankar Mishra | NDTV India
Topics mentioned in this article