कोराडी स्थित महालक्ष्मी जगदम्बा माता मंदिर के पास निर्माण कार्य के दौरान एक हिस्सा गिरने से नौ मजदूर घायल हुए. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और मलबे के नीचे और किसी के दबे होने की संभावना नहीं बताई गई. कोराडी को प्राचीन काल में जाखपुर कहा जाता था, जहां राजा झोलन की पुत्री जाखुमाई के जन्म की कथा प्रसिद्ध है.