बिहार में 'INDIA' के साथ आए मुकेश सहनी, तेजस्वी बोले- हम देंगे हमारे कोटे से तीन सीटें

तेजस्वी ने कहा कि हम नौजवान लोग हैं, हम लोगों के पास विजन है. हम लोग हमेशा बोलते हैं कि बीजेपी के लोग संविधान को ख़त्म करना चाहते हैं, देश के भाईचारे को ख़त्म करना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले बिहार में एक और दल 'इंडिया' गठबंधन में शामिल हो गया है. मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी शुक्रवार को विधिवत महागठबंधन का हिस्सा बन गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम मुकेश सहनी का महागठबंधन में स्वागत करते हैं.

आरजेडी बिहार में अपने हिस्से की 26 में 3 सीट मुकेश सहनी को देगी. ये सीटें गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी है, जहां वीआईपी चुनाव लड़ेगी.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, "मुकेश सहनी ने अति-पिछड़ा समाज के लोगों के लिए काफी संघर्ष किया है. जिस प्रकार से भाजपा ने इनके दल को तोड़ने का प्रयास किया, वो भी हमने देखा है. जो लोग कल्पना कर रहे हैं और 400 पार का नारा लगा रहे हैं, इस बार बिहार की धरती उन्हें धूल चटाने का काम करेगी. इस बार बिहार चौंकाने वाले नतीजे देगा."

तेजस्वी ने कहा कि हम नौजवान लोग हैं, हम लोगों के पास विजन है. हम लोग हमेशा बोलते हैं कि बीजेपी के लोग संविधान को ख़त्म करना चाहते हैं, देश के भाईचारे को ख़त्म करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा भी है कि हम लोगों को प्रचंड बहुमत दीजिए, हमें संविधान बदलना है. बीजेपी का असली चेहरा सबके सामने उजागर हो गया है, आज साफ दिख रहा है कि संविधान और लोकतंत्र को खतरा है.

Advertisement

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब संविधान ख़त्म हो जाएगा तो साहित्य ख़त्म हो जाएगा, तो वोट ख़त्म हो जाएगा और तानाशाही देश में लागू हो जाएगी.

Advertisement

वहीं विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा, "आज हमलोग महागठबंधन, INDIA गठबंधन में जुड़े हैं. निर्णय यही है कि आगे लड़ाई लड़नी है, हम हमेशा से लालू प्रसाद यादव के विचारधारा को मानने वाले लोग हैं."

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar में Investment को लेकर क्या है Adani Group का Plan, Pranav Adani से जानिए