हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रचार के लिए सांसद निकालेंगे बाइक रैली, उपराष्ट्रपति दिखाएंगे हरी झंडी

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रचार के लिए सांसदों द्वारा मोटरबाइक रैली निकाली जाएगी. तीन अगस्त को लाल क़िले से विजय चौक तक इस रैली का आयोजन होगा. सभी बीजेपी सांसदों से रैली में हिस्सा लेने के लिए कहा गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तीन अगस्त को सुबह साढ़े आठ बजे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू हरी झंडी दिखा कर बाइक रैली की शुरुआत करेंगे
नई दिल्ली:

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रचार के लिए सांसदों द्वारा मोटरबाइक रैली निकाली जाएगी. तीन अगस्त को लाल क़िले से विजय चौक तक इस रैली का आयोजन होगा. सभी बीजेपी सांसदों से रैली में हिस्सा लेने के लिए कहा गया है. सुबह साढ़े आठ बजे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू हरी झंडी दिखा कर बाइक रैली की शुरुआत करेंगे. बताते चलें कि देश में 13-15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम करने की योजना है. योजना है कि बीस करोड़ घरों में तिरंगा इस दौरान लहराया जाएगा.

इधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को लोगों से दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगा का इस्तेमाल ‘प्रोफाइल' तस्वीर के तौर पर करने के लिए हर किसी को प्रेरित करने की अपील की. साथ ही उन्होंने लोगों से ‘हर घर तिरंगा' अभियान में शामिल होने की गुजारिश की. शाह की अपील, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यह कहने के बाद आई है कि आजादी का अमृत महोत्सव एक जनआंदोलन बन गया है और लोगों से दो से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट की ‘प्रोफाइल' तस्वीर के रूप में तिरंगा को लगाने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें-

Video : निर्मला सीतारमण ने बढ़ती महंगाई को लेकर लोकसभा में दिया जवाब

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article