Covid-19 : MP में 31 जनवरी तक स्कूल बंद, धार्मिक सभाओं पर बैन, लेकिन मकर संक्रांति को मिली छूट

राज्य में 15 से 31 जनवरी तक के लिए कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक के सरकारी और निजी स्कूल बंद किए गए हैं. धार्मिक और व्यावसायिक मेलों का आयोजन भी नहीं किया जा सकेगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
समस्त राजनीतिक और धार्मिक रैली पर भी लगाई गई पाबंदी
भोपाल:

कोरोना वायरस (Corona News) के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के स्कूलों को 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया है. साथ में ही कई ओर तरह की पाबंदियां भी राज्य में लगाई गई हैं. सरकार की ओर से सभी कक्षा के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है और धार्मिक और व्यावसायिक मेले पर भी रोक लगाई गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से इस बात की जानकारी देते हुए कहा गया कि राज्य में 15 से 31 जनवरी तक के लिए कक्षा 1 से  लेकर 12 वीं तक के सरकारी और निजी स्कूल बंद किए जा रहे हैं. धार्मिक और व्यावसायिक मेलों का आयोजन भी नहीं किया जा सकेगा. हालांकि मकर संक्रांति को लेकर छूट प्रदान की गई है. मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदियों पर जाकर स्नान करने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- COVID-19 : WHO की कोरोना के दो नए इलाज को मंजूरी, गठिया की दवा भी है शामिल
 

इन चीजों पर लगाई गई हैं पाबंदी

समस्त राजनीतिक और धार्मिक रैली पर पाबंदी लगाई गई है.

किसी भी तरह की बड़ी सभा का आयोजन नहीं किया जा सकता है.

हॉल में कार्यक्रम रखे जा सकते हैं, लेकिन बैठक क्षमता से 50 प्रतिशत कम के साथ.

खेल गतिविधियां 50 प्रतिशत के साथ की जा सकती है. इस दौरान जनता को आने की अनुमति नहीं होगी. सिर्फ खिलाड़ी ही मौजूद रहेंगे.

Advertisement

प्री बोर्ड परीक्षाएं जो 20 जनवरी से थीं वो टेक होम एग्जाम के तहत होंगी.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास