झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में पिछले 11 दिनों से एक हाथी के हमलों में 22 लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं. वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम हाथी की तलाश में जुटी है लेकिन घने जंगल के कारण उसका पता नहीं चल पा रहा है. ग्रामीण भयभीत हैं, कई गांवों में लोग रात में एक साथ रहकर पहरेदारी कर रहे हैं.