दरभंगा महाराज की आखिरी महारानी कामसुंदरी देवी का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया. दरभंगा राज परिवार ने भारत-चीन युद्ध में 600 किलो सोना, एयरक्रॉफ्ट और जमीन दान कर देश की सेवा की थी. दरभंगा राज ने शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में कई विश्वविद्यालय, कई चीनी मिलें और पेपर मिलें स्थापित कीं.