आस्था और उत्सव का संगम... माघ मेले से मकर संक्रांति की 10 सबसे दिव्य तस्वीरें

मकर संक्रांति पर प्रयागराज का माघ मेला आस्था और उत्सव का संगम बना हुआ है. लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं. साधु-संतों का जमावड़ा, गंगा आरती, दीपदान और कल्पवासियों की तपस्या जैसे दृश्य मेले को दिव्यता से भर देते हैं. देखें माघ मेले से मकर संक्रांति की 10 सबसे अद्भुत तस्वीरें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संगम घाट पर जुटे साधु-संत और श्रद्धालु
PTI
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रयागराज में माघ मेले में लाखों श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं.
  • माघ मेले में साधु-संत रंगीन वस्त्रों में मौजूद होकर मेले की सांस्कृतिक और धार्मिक भव्यता को बढ़ा रहे हैं.
  • संगम घाट पर सूर्योदय के समय दीपदान का दृश्य अत्यंत दिव्य और आस्था से भरा होता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेले की रौनक देखते ही बन रही है. आस्था, श्रद्धा और उत्साह से भरे इस मेले में लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं. यहां की हर तस्वीर भक्ति और संस्कृति की अनोखी झलक पेश करती है. देखें- माघ मेले से मकर संक्रांति की 10 सबसे दिव्य तस्वीरें...

1. संगम में आस्था का स्नान

सूर्योदय के समय संगम में डुबकी लगाते श्रद्धालुओं का दृश्य मन को शांति और ऊर्जा से भर देता है.

2. माघ मेले में जुटे साधु-संत 

रंग-बिरंगे वस्त्रों में साधु-संतों की टोली इस मेले का आकर्षण है. 

3. दीपदान से जगमगाती संगम की लहरें

मकर संक्रांति के मौके पर दीपदान का दृश्य अद्भुत और दिव्य होता है. एक महिला सूर्योदय के वक्त संगम घाट पर दीप प्रज्वलित करती हुई. 

4. श्रद्धालुओं की भीड़ और उत्साह

लाखों श्रद्धालु स्नान और पूजा में लीन, हर चेहरे पर आस्था की चमक दिखाई दे रही है. ड्रोन से ली गई इस तस्वीर में देखें कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु आज संगम स्नान के लिए इकट्ठा हुए. 

5. संगम पर सूर्योदय का अद्भुत नजारा

सूरज की पहली किरणों के साथ संगम का दृश्य मन मोह लेता है. 

6. श्रद्धा में लंबा पैदल सफर तय करते श्रद्धालु 

प्रयागराज के माघ मेले में महिलाएं सिर पर बैग लेकर लंबा सफर तय कर संगम घाट की ओर जाती हुईं. 

7. हरिद्वार में मकर संक्रांति स्नान 

मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार के हर की पौड़ी पर गंगा नदी में पवित्र स्नान करने के लिए लोग एकत्रित हुए.

8. संगम पर सूर्योदय का अद्भुत नजारा

प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के दौरान मकर संक्रांति के अवसर पर लोग संगम में पवित्र स्नान करने के लिए एकत्रित हुए.

9. मकर संक्रांति पर स्नान करते साधु

माघ मेले के दौरान मकर संक्रांति के अवसर पर एक साधु संगम में पवित्र स्नान कर रहे.

10. साधु-संतों का ठिकाना

माघ मेले के दौरान प्रयागराज में इन दिनों कई साधु-संत इकट्ठा हुए हैं. ऐसे में बुधवार को मकर संक्रांति उत्सव के दौरान एक साधु कांटों की शय्या पर लेटा हुआ है.

Advertisement

FAQ_EMBED

Featured Video Of The Day
India Advisory: 'तुरंत ईरान छोड़ दें' भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी, मदद के लिए नंबर जारी | Iran