"सिर्फ पुष्टि से कहीं अधिक": सुप्रीम कोर्ट के हिंडनबर्ग केस में आदेश पर हरीश साल्वे

एनडीटीवी को आज शाम को दिए गए एक विशेष इंटरव्यू में अंतरराष्ट्रीय अदालतों में कई बार भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हरीश साल्वे ने कहा कि यह फैसला अदाणी समूह के लिए "सिर्फ एक पुष्टि से कहीं अधिक" है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
हरीश साल्वे ने कहा- "यह कानून के शासन और शक्तियों के पृथक्करण के महत्व को बहाल करता है."
नई दिल्ली:

अनुभवी वकील हरीश साल्वे ने आज कहा कि अदाणी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग आरोपों में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) का समर्थन करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि कानून के शासन की वापसी हुई है. पूर्व अटॉर्नी जनरल ने यह भी कहा कि फैसले का अन्य खास बातें शक्तियों के बंटवारे पर जोर देना है, जो कि लंबे समय में लोकतंत्र को फलने-फूलने में मददगार होगा. उन्होंने कहा, "अगर इन दो महत्वपूर्ण सिद्धांतों को दरकिनार कर दिया जाए तो लंबे समय तक लोकतंत्र जीवित नहीं रह सकता."

एनडीटीवी को आज शाम को दिए गए एक विशेष इंटरव्यू में अंतरराष्ट्रीय अदालतों में कई बार भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हरीश साल्वे ने कहा कि यह फैसला अदाणी समूह के लिए "सिर्फ एक पुष्टि से कहीं अधिक" है.

हरीश साल्वे ने यह बताते हुए कि कैसे 2014 के बाद के वर्षों में घोटालों के आरोपों के बाद देश में अविश्वास का माहौल था, कहा कि, “यह कानून के शासन और शक्तियों के पृथक्करण के महत्व को बहाल करता है.” 

Advertisement

उन्होंने कहा कि, "कानून का शासन आहत हो गया. जब अदालतों ने जांच एजेंसियों और नियामक एजेंसियों के साथ हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया तो शक्तियों के पृथक्करण के सिद्धांत का उल्लंघन हुआ." उन्होंने कहा कि संवैधानिक शक्तियों की बहाली में नौ साल लग गए.

Advertisement

आज अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि अरबपति जॉर्ज सोरोस और अन्य द्वारा फंडेड संगठन OCCRP के आरोप हिंडनबर्ग मामले में सेबी (SEBI) की जांच पर संदेह करने का आधार नहीं हो सकते.

Advertisement

सेबी ने अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों से जुड़े 24 में से 22 मामलों की जांच की है.

Advertisement

मामले को स्थानांतरित करने की याचिकाकर्ताओं की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि जांच स्थानांतरित करने की शक्ति का प्रयोग "असाधारण परिस्थितियों में किया जाना चाहिए."

अदालत ने कहा, ''इस तरह की शक्तियों का प्रयोग ठोस औचित्य के अभाव में नहीं किया जा सकता है.'' अदालत ने टिप्पणी की कि इस तरह के हस्तांतरण को उचित ठहराने के लिए कोई सबूत नहीं है.

बाकी दो मामलों में जांच पूरी करने के लिए सेबी को तीन महीने का समय दिया गया है. 

हरीश साल्वे ने कहा, "कानून का शासन सर्वोच्च है" और इसके तहत नियामक एजेंसियों द्वारा अप्रमाणित आरोपों को केवल इनपुट के रूप में माना जा सकता है, सबूत के रूप में नहीं.''

यह भी पढ़ें -

हिंडनबर्ग मामले में अदाणी ग्रुप को क्लीन चिट पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर

ये अदाणी ग्रुप के लिए एक बड़ी जीत: जानें Adani-Hindenburg Case पर एक्सपर्ट्स की राय

Adani-Hindenburg case: न्यूज पेपर की रिपोर्ट्स पर न करें भरोसा: जानें फैसले के दौरान CJI ने क्या-क्या कहा?

हिंडनबर्ग मामले में अदाणी समूह की बड़ी जीत, सुप्रीम कोर्ट ने कहा - अब SIT जांच की जरूरत नहीं

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
UP Assembly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में थूक कांड, स्पीकर ने नाम क्यों नहीं बताया | Satish Mahana
Topics mentioned in this article