विश्व में 95 करोड़ को लगा कोरोना का टीका, 10 बड़े प्रभावित देशों में भारत की रफ्तार सबसे धीमी

Corona Vaccination India : भारत में अभी महज 2.03 करोड़ लोगों का ही पूर्ण टीकाकरण हो पाया है, जो कुल आबादी का महज 1.3 फीसदी ही है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Covid-19 Vaccination India : कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ते मामलों के बीच सुस्त पड़ी
नई दिल्ली:

दुनिया में अब तक 95.1 करोड़ लोग कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination) ले चुके हैं. यानी 100 से 12 लोग (12 फीसदी) कोविड वैक्सीन ले चुके हैं. भारत में भी 13 करोड़ से ज्यादा कोविड टीके (Covid Vaccine) लग चुके हैं. लेकिन विश्व में कोरोना के 10 सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की बात करें तो भारत सबसे कम आबादी का टीकाकरण (India Vaccination drive) कर पाया है. यह रफ्तार ऐसे वक्त धीमी पड़ी है, जब भारत में कोरोना के नए मामले रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं.  

वेडिंग गाउन में वैक्सीन लगवाने पहुंची महिला, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल

विश्व के सभी देशों की बात करें तो 21.70 करोड़ लोगों का दोनों टीके लग चुके हैं, यानी 2.8% वैश्विक आबादी को पूरा वैक्सीनेशन हो चुका है. मगर भारत में टीकाकरण की शुरुआत के 3 महीने बाद भी अभी तक करीब दो करोड़ लोगों का ही पूर्ण वैक्सीनेशन हो पाया है. यह कुल आबादी का महज 1.3 फीसदी है. यानी भारत में वैश्विक अनुपात के मुकाबले महज आधा भी टीकाकरण नहीं हो पाया है. 

देश को लॉकडाउन से बचाना है, इसे अंतिम उपाय के रूप में ही अपनाएं राज्य : PM नरेंद्र मोदी

भारत में 22 अप्रैल तक के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 13.54 करोड़ को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी हैं. इनमें से 11.49 करोड़ को कम से कम एक कोरोना वैक्सीन मिल चुकी है. जबकि पूर्ण टीकाकरण महज 2.03 करोड़ लोगों का हुआ है. यानी कुल 13 करोड़ भले ही लग गए हों, लेकिन पूर्ण टीकाकरण बेहद धीमी गति से चल रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि भारत को अपनी आबादी के हिसाब से कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बेहद तेज करनी होगी, अन्यथा इसमें कई साल लग सकते हैं

वैक्सीनेशन की धीमी पड़ी रफ्तार
भारत में अप्रैल की शुरुआत में रोजाना कोरोना वैक्सीनेशन की संख्या 40 लाख के पार कर गई थी. 2 अप्रैल को यह 42.65 लाख थी. लेकिन इसके बाद सिर्फ 8 अप्रैल को ही यह आंकड़ा 40 लाख के पार कर गया. तब से यह 25 से 30 लाख के बीच सीमित हो गई है.18 अप्रैल को तो महज 12.29 लाख लोगों को ही कोरोना का टीका लग पाया. 

टीका उत्सव का भी फर्क नहीं पड़ा
केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए चार दिनों का टीका उत्सव 11 से 14 अप्रैल के बीच चलाया था. लेकिन पहले दिन 11 अप्रैल को 29.33 लाख, 12 अप्रैल को 40 लाख और 13 अप्रैल को तीसरे दिन 26.46 लाख लोगों को कोरोना की टीका दिया गया.

Advertisement

देश-कुल खुराक-पूर्ण टीकाकरण-आबादी(% में)
अमेरिका
-21.6करोड़-26.7%
ब्रिटेन-4.39 करोड़-1.08-16.2%
तुर्की-2.05 करोड़-78.9 लाख-9.6%
इटली-1.63 करोड़-47.7 लाख-7.9%
स्पेन-1.35 करोड़-36.1 लाख-7.7%
फ्रांस-1.79 करोड़-48.5 लाख-7.2%
जर्मनी-2.37 करोड़-57.2 लाख-6.9%
रूस-1.68 करोड़-63लाख-4.4%
ब्राजील-3.41 करोड़-91.4लाख-4.3%
भारत-13.51 करोड़-1.8-1.3%

(स्रोत- अवर वर्ल्ड इन डाटा)

हॉट टॉपिक : अरविंद केजरीवाल से हालात संभल नहीं रहे?

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के पूर्व विधायक के घर में मगरमच्छ और दूसरे दुर्लभ जीवों के मिलने की कहानी