भारत में अब तक कोविड रोधी टीके की 167.80 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई : मंत्रालय

मंत्रालय ने कहा कि 15-18 आयु वर्ग में 4,76,92,349 लाभार्थियों को पहली खुराक जबकि 20,93,497 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. अब तक कुल 1,34,51,315 लाभार्थियों को एहतियाती खुराक दी गई है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 167.80 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को टीके की 48 लाख से अधिक खुराक दी गई. आंकड़ों के अनुसार, टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से लेकर अब तक, 18-44 आयु वर्ग में 54,26,95,642 लोगों को पहली खुराक दी गई है. 

कोविड वैक्सीन लेने में अधिक हिचक रहे बचपन में सदमा झेल चुके लोग : अध्ययन

इसके अलावा इसी आयु वर्ग के 41,02,25,658 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि 15-18 आयु वर्ग में 4,76,92,349 लाभार्थियों को पहली खुराक जबकि 20,93,497 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. अब तक कुल 1,34,51,315 लाभार्थियों को एहतियाती खुराक दी गई है.

यूपी में 100% वयस्क आबादी को लगी कोरोना टीके की पहली खुराक : CM योगी

मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल मिलाकर टीके की 94,48,84,202 पहली खुराक और 71,97,19,108 दूसरी खुराक दी गयी है. बुधवार को शाम सात बजे तक टीके की 48,73,824 खुराक दी गई.

वाराणसी में नकली कोविड वैक्सीन और किट जब्त, पांच लोग गिरफ्तार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
100 DAYS OF MODI 3.0 | PM Modi के एक बयान ने विरोधियों का मुंह बंद कर दिया | Khabar Pakki Hai
Topics mentioned in this article