भारत में एक दिन में दी गई 51 लाख से अधिक वैक्सीन डोज, जानिए अभी तक कितने करोड़ डोज लग चुकी 

देश ने एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया. सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति देकर टीकाकरण अभियान को विस्तार दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
देश भर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में दी जा रही कोविड-19 रोधी टीके की कुल खुराक का आंकड़ा मंगलवार को 138.89 करोड़ (138,89,29,333) को पार कर गया. मंगलवार शाम सात बजे तक टीके की 51,30,949 खुराक दी जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक दिन के लिए अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. देश भर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में टीका लगाया गया था. अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था.

Covishield वैक्सीन से मिलने वाली सुरक्षा दोनों डोज लेने के तीन महीने बाद हो जाती है कम: अध्ययन

टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए शुरू हुआ था. देश ने एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया. सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति देकर टीकाकरण अभियान को विस्तार दिया था.

सनी लियोन ने वीडियो शेयर कर दिखाया, कैसा था कोरोना वैक्सीन लेने से पहले हाल, लगवाने के बाद क्या हुआ

Advertisement

केरल ने वैक्सीनेशन का 75 प्रतिशत का पड़ाव किया पार

केरल में पूर्ण कोविड टीकाकरण ने 75 प्रतिशत के पड़ाव को पार कर लिया है. राज्य सरकार ने मंगलवार को बताया कि अब तक दो करोड़ से अधिक लाभार्थियों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि कुल लाभार्थियों में से 2,60,09,703 (97.38 प्रतिशत) लोगों को टीके की पहली खुराक, जबकि 2,00,32,229 (75 प्रतिशत) लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

Advertisement

सरकार ओमिक्रॉन के खिलाफ टीके के असर को जांचने में जुट गई

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Patna के NMCH अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत के बाद उसकी आंखें निकाली गईं, आरोप पर जांच शुरू
Topics mentioned in this article