1 year ago
नई दिल्ली:

मणिपुर हिंसा को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगाामे का दौर जारी है. आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा हो रहा है, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही वहां भी विपक्षी दलों के सांसद हंगामा करने लगे, जिसे देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

बता दें कि मानसून सत्र में अभी तक एक दिन भी ऐसा नहीं रहा है जब विपक्ष के हंगामे की वजह से दोनों ही सदनों की कार्यवाही को स्थगित ना करना पड़े. विपक्ष जहां मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी द्वारा बयान देने की मांग कर रहा है वहीं सत्ता पक्ष इस पूरे मामले पर सदन में चर्चा को तैयार है. सरकार ने कुछ दिन पहले ही इस मुद्दे पर चर्चा के लिए विपक्ष को आमंत्रित किया था. लेकिन विपक्ष किसी चर्चा के लिए तैयार नहीं दिख रही है. 

LIVE Updates : 

Jul 28, 2023 11:48 (IST)
लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी की गई स्थगित
मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में शुक्रवार को भी हंगामा जारी रहा. संसद के दोनों सदनों में जारी गतिरोध के बीच पहले लोकसभा और बाद में राज्यसभा की कार्यवाही को भी स्थगित कर दिया गया है. लोकसभा की कार्यवाही जहां आज दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित की वहीं राज्यसभा को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. 
Jul 28, 2023 11:11 (IST)
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
सदन में हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है.
Featured Video Of The Day
Terrorist Attack in Pakistan: गधों पर ले गए Army जवानों के शव
Topics mentioned in this article