मनी लॉन्ड्रिंग मामला: दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की याचिका पर सुनवाई को तैयार हुआ SC

दिल्ली हाईकोर्ट ने 1 अक्टूबर को दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की उस याचिका को खारिज कर दिया था. जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले को दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी थी. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सत्येंद्र जैन की याचिका पर कल होगी सुनवाई.
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गया है. ये याचिका मनी लॉन्ड्रिंग मामले को दूसरे जज के पास ट्रांसफर करने से जुड़ी हुई है. सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई करेगा. जैन ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को दी है चुनौती. दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट ने 1 अक्टूबर को दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले को दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी थी. 

पीठ ने कहा था कि सवाल उस न्यायाधीश की ईमानदारी नहीं है, जिसके पास से मामला स्थानांतरित किया गया था, बल्कि विरोधी पक्ष (प्रवर्तन निदेशालय) के मन में आशंका का है. पीठ ने कहा कि तथ्यों से पता चलता है कि ईडी ने न केवल पूर्वाग्रह की आशंका को बरकरार रखा है, ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि उसकी आशंका कमजोर या तर्कसंगत है.

ये भी पढ़ें- एक छोटे से गांव में जन्मे मुलायम सिंह 3 बार बने UP के CM, ऐसा रहा उनका राजनीतिक सफर

Advertisement

28 सितंबर को हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान जैन ने अदलात में कहा था कि ईडी देश पर राज कर रही है और ऐसे में न्यायपालिका को एक न्यायाधीश की रक्षा के लिए खड़ा होना पड़ता है.  ईडी के अनुरोध मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में जैन की जमानत याचिका समेत अन्य कार्यवाही को किसी अन्य अदालत में स्थानांतरण करने की मांग को सत्र न्यायाधीश ने स्वीकार कर लिया था. प्रमुथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनय कुमार गुप्ता ने जैन के मामले को विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल की अदालत से विशेष न्यायाधीश विकास ढुल की अदालत में स्थानांतरित कर दिया था.

Advertisement

Video : यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव नहीं रहे, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Advertisement
Featured Video Of The Day
America में H-1B वीजा के नए नियम, Indians पर क्या पड़ेगा असर?