मनी लांड्रिंग मामला : कोर्ट ने संजय राउत की जेल हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ाई

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राऊत ने चुनाव आयोग के आदेश पर कहा कि हो सकता है कि नया चुनाव चिन्ह शिवसेना में क्रांति ला दे. यह पहली बार नहीं है, पहले इंदिरा गांधी भी ऐसे ही हालात से गुज़री थीं. कांग्रेस का चुनाव चिन्ह तीन बार फ्रीज किया गया, जबकि जनता दल का चुनाव चिन्ह भी फ्रीज किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
संजय राउत, शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद

महाराष्ट्र में शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत से उन्हें कोई राहत नहीं मिली. कोर्ट ने संजय राउत की न्यायिक हिरासत को 17 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है.

]अदालत परिसर में मीडिया से बात करते हुए संजय राऊत ने चुनाव आयोग के आदेश पर कहा कि हो सकता है कि नया चुनाव चिन्ह शिवसेना में क्रांति ला दे. यह पहली बार नहीं है, पहले इंदिरा गांधी भी ऐसे ही हालात से गुज़री थीं. कांग्रेस का चुनाव चिन्ह तीन बार फ्रीज किया गया, जबकि जनता दल का चुनाव चिन्ह भी फ्रीज किया गया. नाम में क्या है. शिवसेना का चुनाव चिन्ह आयोग भले ही फ्रीज कर दे, शिवसेना वही है.

संजय राऊत ने कहा कि अंधेरी ईस्ट उपचुनाव से पहले शिंदे गुट को इतनी आसानी से धनुष और पार्टी का नाम नहीं मिलेगा. सबसे महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा गुस्सा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ है.

बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना सांसद संजय राउत की जमानत याचिका का विरोध करते हुए दावा किया था कि पात्रा चॉल पुन:विकास परियोजना से जुड़े धन शोधन में नेता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और ‘पर्दे के पीछे' रह काम किया है. राज्यसभा सदस्य को इस मामले में जुलाई में गिरफ्तार किया गया और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं. उन्होंने विशेष पीएमएलए (धन शोधन निषेध कानून) अदालत में जमानत की अर्जी दी है. ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने राउत की इस दलील को खारिज किया कि उनके खिलाफ कार्रवाई राजनीतिक बदले के रूप में की गई है.

ये भी पढे़ं:- 
Kantara OTT Release: कांतारा अब ओटीटी पर होने जा रही है रिलीज, जानें कब, कहां और कैसे देख पाएंगे यह शानदार फिल्म
यूक्रेन की सेना व्लादिमिर पुतिन की रूसी सेना से क्यों बेहतर है? यह है वजह...

"""मुलायम सिंह यादव का निधन, कल दोपहर 3 बजे सैफई में होगा अंतिम संस्‍कार | पढ़ें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada News: पंजाबी उद्योगपति Darshan Singh Sahsi की कनाडा में हत्या, Lawrence Gang ने ली जिम्मेदारी