तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के एक दिन बाद फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) ने कहा कि वह पहले की तरह काम करते रहेंगे. जुबैर को दिल्ली पुलिस ने 27 जून को ट्वीट के जरिये धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जुबैर के खिलाफ उत्तर प्रदेश में सात और एफआईआर दर्ज की गई हैं. जुबैर ने कहा, "मैं अपना काम वैसे ही करूंगा जैसे मैं करता था क्योंकि अदालत ने कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है."
ट्वीट के लिए 2 करोड़ रुपये मिलने के आरोप पर जुबैर ने कहा कि किसी भी जांच में उनसे इसके बारे में नहीं पूछा गया. उन्होंने कहा, "मुझे इस आरोप के बारे में मेरी रिहाई के बाद ही पता चला."
सुप्रीम कोर्ट ने कल उनकी रिहाई का आदेश देते हुए कहा था, "कानून का यह निर्धारित सिद्धांत है कि गिरफ्तारी की शक्ति का संयम से पालन किया जाना चाहिए. वर्तमान मामले में निरंतर हिरासत में रखने और विभिन्न न्यायालयों में कार्यवाही के अंतहीन दौर के अधीन रखना तर्कसंगत नहीं है."
अदालत ने मोहम्मद जुबैर के खिलाफ यूपी में विशेष जांच को भंग कर दिया और यूपी के सभी मामलों को दिल्ली स्थानांतरित कर दिया. न्यायाधीशों ने उत्तर प्रदेश सरकार के उस अनुरोध को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि मोहम्मद जुबैर को "ट्वीट करने से रोका जाए."
ये भी पढ़ें:
* "बहुत जल्द लौटेंगे..." : फैक्ट-चेकर मोहम्मद ज़ुबैर की रिहाई पर बोले उनके सहयोगी
* रिहा होकर तिहाड़ जेल से निकले मोहम्मद जुबैर, दिखाया विक्ट्री साइन
* "यह जुल्म पर आजादी की जीत है", मोहम्मद जुबैर की रिहाई पर बोले पी. चिदंबरम
मोहम्मद ज़ुबैर तिहाड़ जेल से हुए रिहा, 23 दिनों से थे बंद | पढ़ें