"मानसिक दिवालियापन..."कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे के बयान पर बीजेपी का पलटवार

नड्डा ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस पार्टी ही इन दिनों मानसिक दिवालियापन का शिकार हो चुकी है. और इसके नेता गांधी परिवार को फॉलो करते हुए पीएम को लेकर गलत भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली:

कर्नाटक में चुनाव की तारीख नजदीक है. ऐसे में अब पार्टियों के बीच एक दूसरे पर बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. कुछ दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे ने पीएम मोदी को लेकर एक बयान दिया था. इस बयान को लेकर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि ऐसे लोग जो पीएम मोदी को लेकर इस तरह का बयान देते हैं वो मानसिक दिवालियापन के शिकार हैं. 

"नेताओं को खुश करने के लिए दिए जा रहे हैं ऐसे बयान"

नड्डा ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस पार्टी ही इन दिनों मानसिक दिवालियापन का शिकार हो चुकी है. और इसके नेता गांधी परिवार को फॉलो करते हुए पीएम को लेकर गलत भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. वो अपने वरिष्ठ नेताओं को खुश करने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस राज्य में पहले ही चुनाव हार चुकी है. यही वजह है कि उनके नेता अब इस तरह का बयान दे रहे हैं. लेकिन आम जनता इस तरह के बयान को नहीं स्वीकार करेगी और पीएम को लेकर उनका प्यार दिन पर दिन और बढ़ेगा ही. 

अमित मालवीय ने भी घेरा

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से पहले बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बेटे प्रियांक को लेकर कहा कि सोचिए अगर वो मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे नहीं होते तो क्या कर रहे होते. ये सोचने की बात जरूरी है. कोई अपने पिता के नाम पर ही तो आज सब कुछ है. 

Advertisement

कुमारस्वामी ने भी साधा निशाना

गौरतलब है कि सोमवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के बादामी में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी लिंगायत समुदाय से किसी को भी मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाले हैं. कुमारस्वामी ने आगे कहा कि पीएम मोदी जेडीएस को कांग्रेस की बी टीम बताते हैं. जबकि नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया जेडीएस को बीजेपी की बी टीम बोल रहे हैं. मैं साफ कर दूं कि हम देश के लोगों और कन्नडिगाओं की टीम हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India
Topics mentioned in this article