मेघालय : महिला ने उम्मीदवारों से मिली मुफ्त की चीज़ें लेने से किया मना, कहा - MLA चुनना है, वितरक नहीं

फावा ने दावा किया कि उन्होंने ये ‘तोहफे’ लौटा दिए और उम्मीदवारों से कहा कि अगर वे विधायक बनना चाहते हैं तो वे ये चीजें ना बांटें. “अन्यथा वे वितरक बनना चुन सकते हैं.”

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
महिला ने कहा कि वह निर्वाचन अधिकारियों को मुफ्त की चीज़ों के बारे में जानकारी देंगी. (प्रतीकात्‍मक)
शिलांग :

मेघालय की एक बुजुर्ग महिला ने पूर्वी खासी हिल्स जिले की एक सीट के प्रत्याशियों से मुफ्त की चीज़ कथित रूप से लेने से इनकार कर दिया और उनके परिवार को मिला ‘तोहफा' वापस कर दिया. अपने इलाके में महिला संगठन की प्रमुख पुरिती फावा ने प्रत्याशियों के एजेंट को कथित रूप से यह भी कहा कि वे विधायक चुनना चाहती है न कि वितरक. मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है जबकि मतगणना दो मार्च को होगी. 

फावा का परिवार पश्चिम शिलांग विधानसभा क्षेत्र के लुमदिएनजरी इलाके में रहता है. परिवार को 28 जनवरी को सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रत्याशी मोहिनद्रो रापसंग और 30 जनवरी को यूनाइटिड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के उम्मीदवार पॉल लिंगदोह से मुफ्त की चीजें मिली थी. 

फावा ने शुक्रवार को कहा, “जब मुफ्त की चीजें आई थी तो मैं घर पर नहीं थी. जब मैं वापस आई तो मेरी बेटी ने मुझे बताया कि 28 और 30 जनवरी को प्रत्याशियों ने हमें प्रेशर कूकर और आयातित कटोरों के दो सेट भिजवाए थे.”

उन्होंने कहा, “मैंने मुफ्त की चीजें पहुंचाने वाले एजेंट को कॉल किया और उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि उम्मीदवारों ने तोहफे भिजवाएं हैं. यूडीपी उम्मीदवार ने कलेंडर भी भिजवाया था.”

फावा ने दावा किया कि उन्होंने बृहस्पतिवार को ये ‘तोहफे' लौटा दिए और उम्मीदवारों से कहा कि अगर वे विधायक बनना चाहते हैं तो वे ये चीजें ना बांटें. “अन्यथा वे वितरक बनना चुन सकते हैं.”

फावा ने यह भी दावा किया कि वह शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारियों से मुलाकात करेंगी और औपचारिक रूप से उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों द्वारा बांटे जा रही मुफ्त की चीज़ों की जानकारी देंगी. 

Advertisement

रापसंग विपक्षी कांग्रेस के टिकट पर पहली विधायक बने थे, लेकिन वह पाला बदलकर मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा की सत्तारूढ़ एनपीपी में हाल में शामिल हो गए. वह चुनाव से पहले कथित रूप से खुलेआम मतदाताओं को प्रेशर कूकर बांट रहे हैं. 

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि वे मुफ्त की चीज़ें बांट रहे हैं और दावा किया कि ये प्रेशर कूकर उनकी विधायक निधि के पैसे के हैं. 

Advertisement

पॉल जनजातीय परिषद के मौजूदा सदस्य हैं और पूर्व विधायक हैं. वह 2018 के चुनाव में रापसंग से चुनाव हार गए थे. 

ये भी पढ़ें:

* "वरदान जैसा है...": नगालैंड बीजेपी अध्यक्ष ने पीएम मोदी के साथ शेयर की तस्वीर
* हिमंत सरमा ने की भविष्यवाणी, पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में बीजेपी को मिलेगी बड़ी जीत
* मेघालय विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने CM कोनराड संगमा के खिलाफ पूर्व उग्रवादी नेता बर्नार्ड मारक को बनाया उम्मीदवार

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?