विधानसभा चुनावों से पहले मेघालय के पश्चिमी गारो हिल्स जिले में इस सप्ताह की शुरूआत में हुई चुनाव पूर्व हिंसा में कथित संलिप्तता के आरोप में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और तृणमूल कांग्रेस के कम से कम 31 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग ‘एक गिरोह का हिस्सा हैं' जिन्होंने फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के चरबतापारा गांव में मंगलवार की रात को हंगामा किया था.
मेघालय की 60-सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती दो मार्च को होगी . पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने पीटीआई/भाषा को बताया, ‘‘हमने 31 लोगों को गिरफ्तार किया है... तृणमूल कांग्रेस के 16 समर्थक और एनपीपी के 15 कार्यकर्ता शामिल हैं.'' मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ. आर. खारकोंगोर ने बताया कि राज्य के कुल मतदान केन्द्रों में से 747 को ‘संवेदनशील' और 399 ‘अति संवेदनशील' चिन्हित किया गया है. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए केन्द्रीय बलों की 119 कंपनियां तैनात की गई हैं.
ये भी पढें-
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)