जमानत पर सुनवाई से एक दिन पहले मनीष सिसोदिया को अब ED ने किया गिरफ्तार

दिल्ली आबकारी नीति मामले में पिछले माह सीबीआई ने 8 घंटों की लंबी पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पिछले माह गिरफ्तार किया था
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीबीआई ने सिसोदिया को पिछले माह किया था गिरफ्तार
10 मार्च को उनकी जमानत याचिका पर होनी है सुनवाई
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, "जनता जवाब देगी"
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज शाम केंद्रीय जांच एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने गिरफ्तार कर लिया.ये गिरफ्तारी तिहाड जेल नंबर 1 के अंदर हुई जहा मनीष सिसोदिया से आज सुबह करीब 10 बजे से ED की टीम उनसे पूछताछ कर रही थी. सिसोदिया की गिरफ्तारी ED के मनी लांड्रिंग के केस के अंतर्गत हुई है. आबकारी केस में ED अब 12 लोग गिरफ्तार कर चुकी है, उनके बयानों के आधार पर मनीष सिसोदिया से ED ने दो बार की पूछताछ की और आज दूसरे दौर की पूछताछ में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया.ED सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया से पूछताछ में आज KCR की बेटी के कवीथा के आबकारी केस में भूमिका और 100 करोड़ की किक बैक को लेकर भी सवाल दागे गए थे और कई सवालों के जवाब संतोषजनक नही दिये जाने पर उनकी गिरफ्तारी की गई है.

सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके सिसोदिया : ईडी 

ED के मुताबिक,  सिसोदिया पर आरोप था कि पालिसी ड्राफ्ट करते वक़्त करीब 7 मोबाइल फोन और सिम कार्ड इस्तेमाल कर नष्ट किये, लेकिन इसके बारे में जवाब पूछे जाने पर सिसोदिया संतोषजनक जवाब नहीं दे सके इस बात का जिक्र ED ने अपनी चार्जशीट में भी किया था करीब 7 फ़ोन सिसोदिया ने अपने PS देवेंद्र शर्मा @ रिंकू के जरिये भी खरीदे थे, जिसको लेकर सीबीआई देवेंद्र से पूछताछ कर चुकी है. आरोपों के मुताबिक सिसोदिया के सेक्रेटरी दानिक्स अफसर सी. अरविंद के बयान के मुताबिक, 7 दिसंबर 2022 को आने बयान में सी अरविंद ने कबुल किया कि GOM की रिपोर्ट उन्हें पिछले साल मार्च के मध्य में दी गयी, जब उन्हें मनीष सिसोदिया ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर बुलाया जहाँ पहले से सत्‍येंद्र जैन मौजूद थे. सी अरविंद ने इस बात को कबूल किया कि GOM यानी ग्रुप ऑफ मॉनिटर्स की रिपोर्ट में 12 परसेंट मार्जिन पर निजी कारोबारियों को whole sale बिज़नेस देने की बात कही गयी थी जिसमें से 6 परसेंट कमीशन वापस मिलना था. सी अरविंद ने ये साफ किया है कि GOM में निजी कारीबरियो को 12 परसेंट पर सबकुछ देना है ये इससे पहले कभी तय नहीं हुआ था, उन्होंने ये कबूल किया कि पहली बार उन्होंने इस तरह का ड्राफ्ट प्रपोजल GOM में देखा, जिसे उन्हें सुपुर्द किया गया था तैयार करने के बाद, और आदेश दिया गया कि इसी GOM रिपोर्ट के आधार पर ही एक अपनी रिपोर्ट तैयार करें.

कल सिसोदिया की आगे रिमांड मांगेगी ईडी

बता दे आज के कवीथा को भी ED पूछताछ का सामना करना था पर उन्होंने अपने कुछ कार्यक्रमों का हवाला दिया था जिसके बाद अब 11 मार्च को के क्वीथा को ED के सामने पेश होना है.सिसोदिया को कल दिल्ली की कोर्ट में ED पेश करेगी जहां से उनकी आगे रिमांड मांगी जाएगी. दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया की अब ईडी की ओर से की गई गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, "मनीष सिसोदिया को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया. CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा भी नहीं मिला. कल बेल पर सुनवाई है. कल मनीष छूट जाते तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया. इनका एक ही मक़सद है - रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर मनीष को हर हालत में अंदर रखना. जनता देख रही है जनता जवाब देगी."

Advertisement
Advertisement

ईडी की टीम ने तिहाड़ में सिसोदिया से की थी पूछताछ

गौरतलब है कि गिरफ्तारी से पहले ईडी की टीम ने आबकारी नीति मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री सिसोदिया से तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी. कोर्ट की ओर से ईडी को 3 दिन की पूछताछ की इजाजत मिली है. आज जेल में पूछताछ के लिए ईडी ने जेल प्रशासन से संपर्क किया था. मंगलवार को भी ईडी ने जेल में सिसोदिया से पूछताछ की थी. दिल्‍ली सरकार के दो पूर्व मंत्री-मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन अलग-अलग आरोपों में ईडी-सीबीआई की जांच के दायरे में हैं. दोनों ही फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं. जहां, सिसोदिया को दिल्ली के आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया गया हैं, वहीं, सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले साल 30 मई से तिहाड़ जेल में बंद हैं. 

Advertisement

इस मामले में पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल और AAP के  अन्‍य नेता, लगातार बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सिसोदिया के दिल्‍ली के शिक्षा मंत्री रहते  हुए उनके योगदान को गिना रहे हैं. सीएम केजरीवाल ने पिछले दिनों इस मुद्दे पर ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा थ , "प्रधानमंत्री जी, मनीष सिसोदिया के घर से रेड में कुछ नहीं मिला. उन पर CBI,ED की सारी धाराएं लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया. आपकी पार्टी के MLA के यहां इतना कैश मिला, उसकी गिरफ्तारी नहीं? अब आप कभी भी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात तो मत ही करना. आपके मुंह से अच्छा नहीं लगता."

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: जंग पर आमादा पाक जनरल Asim Munir को अमेरिकी विदेश मंत्री Rubio ने किया फोन
Topics mentioned in this article