पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कर्नाटक के लोगों से राज्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छोड़कर किसी अन्य दल को वोट देने का आग्रह करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यदि 2024 आम चुनाव से पहले दक्षिणी राज्य में 10 मई को होने वाले चुनाव से भाजपा का ‘‘पतन'' शुरू होता है तो उन्हें खुशी होगी. बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के जनसंपर्क अभियान को संबोधित करते हुए भाजपा पर अपने हितों के लिए हिंदू धर्म को बदनाम करने का भी आरोप लगाया.
बनर्जी ने कहा, ‘‘भाजपा जितनी जल्दी सत्ता से बाहर होगी, देश के लिए उतना ही अच्छा होगा... कर्नाटक विधानसभा चुनाव में लोगों को भाजपा को वोट न देकर अपनी पसंद की किसी अन्य पार्टी को वोट देना चाहिए. मुझे खुशी होगी यदि भाजपा का पतन कर्नाटक से शुरू होता है.'' बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि जब भी चुनाव नजदीक आते हैं, पार्टी ‘‘झूठ फैलाती'' है.
उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान उन्होंने (हर घर में) दो (एलपीजी) सिलेंडर- एक होली के दौरान और दूसरा दीपावली के दौरान देने का वादा किया था. कर्नाटक में उन्होंने तीन सिलेंडर का वादा किया. यदि झूठ बोलने की कोई प्रतियोगिता हो, भाजपा को पहला पुरस्कार मिलेगा.'' बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा अपने हितों को साधने के लिए हिंदू धर्म को ‘‘बदनाम'' कर रही है और ‘‘हिंदू धर्म में आध्यात्मिकता को नष्ट कर रही है.''
उन्होंने कहा, ‘‘वे एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ खड़ा करके हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हैं.'' बनर्जी ने ‘‘विभिन्न केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को फंसाने की कोशिश'' करने के लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘वे ऐसे व्यवहार करते हैं जैसे कि वे साधु हैं और सभी विपक्षी नेता चोर हैं.'' उन्होंने दावा किया कि जिस दिन भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी, उस दिन इस देश के लोग इन नौ साल में की गई उनकी ‘‘संगठित लूट'' के बारे में जान जाएंगे.
बनर्जी ने दिल्ली पुलिस और प्रदर्शनकारी पहलवानों के बीच जंतर-मंतर पर हाथापाई को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि केंद्र की कितनी टीम वहां भेजी गई हैं. उन्होंने कहा, ‘‘प्रदर्शनकारी पहलवानों पर कल रात नयी दिल्ली में पुलिस ने हमला किया. कितनी केंद्रीय टीम वहां भेजी गई है? भाजपा को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.'' मुख्यमंत्री ने इससे पहले दिन में महिला पहलवानों के समर्थन में ट्वीट किया और कहा कि भारत की बेटियों को इस तरह से अपमानित करना बेहद शर्मनाक है. पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर 23 अप्रैल से धरना दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
- उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश, अब तक 9 हजार लोग शिफ्ट: मणिपुर हिंसा के 10 अपडेट
- तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू को बैरक से खींच 100 से ज्यादा बार मारा चाकू, सामने आया CCTV फुटेज
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)