Maharashtra: उद्धव ठाकरे ने कहा- सभी के लिए लोकल ट्रेन सेवा की बहाली पर विचार हो रहा

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच राज्य सरकार मुंबई में सभी के लिए लोकल ट्रेन सेवा बहाल करने पर विचार कर रही है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस संबंध में जिम्मेदारी से निर्णय लिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई में सभी के लिए जल्द शुरू हो सकती है लोकल ट्रेन सेवा. (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार मुंबई में सभी के लिए लोकल ट्रेनों का परिचालन बहाल करने पर विचार कर रही है और इस संबंध में जिम्मेदारी से निर्णय लिया जाएगा. यहां एक नई म्युनिसिपल इमारत के उद्घाटन के दौरान ठाकरे ने मुंबई निकाय की सराहना की और कहा कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने में कामयाबी पाई है. मुंबई में पिछले छह सप्ताह से कोरोना वायरस संक्रमण के 500 से कम मामले सामने आ रहे हैं.

मध्यप्रदेश में बाढ़ ने खोली शिवराज सरकार की पोल- 3 दिन में ही बह गए करोड़ों की लागत से बने 6 पुल

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में सभी के लिए उपनगरीय ट्रेन सेवा की बहाली पर विचार किया जा रहा है और उनकी सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ इस पर निर्णय लेगी. कोरोना वायरस जनित महामारी की दूसरी लहर के कारण इस साल अप्रैल में उपनगरीय ट्रेन सेवा निलंबित कर दी गई थी.

Retrospective टैक्स कानून को रद्द करेगी सरकार, इसके कारण वोडाफोन, केयर्न एनर्जी के साथ हुआ था विवाद

वतर्मान में केवल सरकारी कर्मचारी और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही लोकल ट्रेनों में यात्रा की अनुमति है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना शासित बीएमसी ने कोविड-19 के प्रसार पर लगाम लगाने में सफलता पाई है. उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान बीएमसी ने पूरी जिम्मेदारी से नागरिकों को अपनी सेवाएं दी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article